दुमकाः जिले के गोपीकांदर प्रखंड के बीडीओ अनंत कुमार झा और एक निजी वाहन चालक के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई. घटना में बीडीओ और वाहन चालक दोनों का सिर फट गया है. गोपीकांदर पुलिस ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें- Panchayat Election 2022: झारखंड-बिहार के पुलिस अधिकारियों की इंटरस्टेट मीटिंग, अपराधियों पर नकेल के लिए समन्वय पर जोर
ये है पूरा मामलाः पंचायत चुनाव को लेकर गोपीकांदर थाने के सामने चेक पोस्ट बनाया गया है. यहां वाहनों की जांच चल रही थी. साथ ही चुनाव कार्य के लिए चार पहिया वाहनों की सीजर लिस्ट बनाई जा रही थी. चेकपोस्ट पर बीडीओ सह सीओ अनंत कुमार झा खुद मौजूद थे. उसी समय थोड़ी दूर पर स्थित खरौनी बाजार निवासी रंजीत मिश्रा बोलेरो लेकर जा रहा था. चेकपोस्ट पर जब बीडीओ ने वाहन को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और आगे बढ़ गया.
इस पर बीडीओ ने बोलेरो का पीछा किया और थोड़ी दूर जाकर ही वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया. बीडीओ ने बोलेरो चालक से पूछा कि उसने गाड़ी जांच के लिए क्यों नहीं रोकी तो चालक रंजीत मिश्रा उनसे उलझ गया. आरोप है कि उसने बीडीओ को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं चालक ने हाथ में चाबी लेकर बीडीओ के सिर और चेहरे पर कई वार कर दिए. इस हमले में बीडीओ के सिर से खून निकलने लगा. इसपर बीडीओ अनंत कुमार झा ने भी एक लकड़ी लेकर चालक रंजीत मिश्रा के सिर पर वार कर दिया, जिससे चालक का भी सिर फट गया.
इधर, बीडीओ और निजी वाहन चालक के बीच मारपीट की घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को गोपीकांदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही थी.