दुमका: पाकुड़-दुमका मुख्य मार्ग पर एक हाइवा में भीषण आग लग गई है. यहा घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नकटी गांव के पास घटी है. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग जाम: बीचो बीच सड़क पर हाइवा में आग लगने से दुमका-पाकुड़ मार्ग जाम लग गया है. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है. आग की लपटें इतनी तेज है कि अगल-बगल से कोई गुजर जाए तो वह भी उसकी चपेट में आ सकता है.
क्या कहते हैं मुफस्सिल थाना प्रभारी: इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने फोन पर बताया कि अगलगी की जानकारी मिली है. फायर ब्रिगेड को हमने सूचना दी और मौके पर दमकल पहुंच चुका है. जल्द हमलोग आग पर काबू पा लेंगे.
रांची में भी चलती ट्रक में आग: राजधानी रांची में आए दिन चलती वाहनों में आग लगने की घटना देखने को मिलती है. गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही घटना देखने को मिली. रांची के कांटा टोली से नामकुम की तरफ जा रही है चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में पाइप लोड था और वह तेज रफ्तार के साथ नामकुम की तरफ जा रहा था. लेकिन अचानक चलते ट्रक में आग लगी और ट्रक धू-धूकर जलने लगा.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि जब तक लोग ट्रक के पास पहुंचते तक तक ट्रक में लगी आग की लपटें तेज हो गई और आग पर काबू पाना लोगों के लिए मुश्किल होता चला गया. हालांकि लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आग की लपटों पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. लोगों के प्रयास से धीरे-धीरे आग की लपटें कम हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों ने लोअर बाजार थाना को फोन किया. जिसके बाद लोअर बाजार थाना और पीसीआर की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.