दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-नाला मुख्य मार्ग पर चीगलपहाड़ी मोड़ के पास ट्रैक्टर और बाइक के टक्कर में बाइक चालक और बाइक सवार दोनों सड़क किनारे गिर पड़े. इस घटना में बाइक चालक को हल्की चोटें आई है. वहीं बाइक पर बैठी उसकी मां को गंभीर चोट लगी है. बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.
और पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण खेल जगत में उदासी, स्टेडियम पड़ा विरान
इधर घायल को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया. घटना की जानकारी जामा थाना को मिलते ही जामा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने सहयोग कर घायलों को इलाज के लिए दुमका भेज दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार बाइक लेकर यह सभी दलाही खोरना गांव से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चिगलपहाड़ी मोड़ पर तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से यह घटना घटी है. मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल को भेजा गया है. ट्रैक्टर और घटना का शिकार हुए मोटर साइकिल को जब्त कर थाना लाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.