दुमका: 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिला स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. टीकाकरण के लिए कोविड ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह जानकारी जिला के सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने दी है.
ये भी पढ़ें- ये भी वॉरियर हजारीबाग में कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार कर रहे तीन युवक
अब तक 89,734 लोगों को लग चुका है कोरोना वैक्सीन
जिला में अब तक कुल 89 हजार 734 लोगों को जो 45 साल से अधिक के हैं, उन्हें कोविड-19 का पहला डोज दिया जा चुका है. इसमें दुमका जिला के सभी दस प्रखंडों का आंकड़ा इस प्रकार है. दुमका सदर प्रखंड के 12 हजार 774, गोपीकांदर प्रखंड में 3677, जामा प्रखंड 9 हजार 702, जरमुंडी प्रखंड 10 हजार 769, काठीकुंड प्रखंड 7 हजार 965, मसलिया प्रखंड 7 हजार 581, रामगढ़ प्रखंड 9 हजार 414, रानीश्वर प्रखंड 6 हजार 173, सरैयाहाट प्रखंड 13 हजार 528, शिकारीपाड़ा प्रखंड में 7 हजार 951 लाभुकों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है.
3,584 लोगों ने लिया दूसरा डोज
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगातार अभियान चला कर दिया जा रहा है. अब तक जिला में 3 हजार 584 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ-साथ जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था है. 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण का पहला चरण शुरू हुआ था, जिसके तहत सबसे पहले सभी कोरोना वारियर्स जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी शामिल रहे, उनको टीका लगाया गया था. इसके बाद 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों को टीका लगाने का काम शुरू किया गया था.