दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका विधायक बसंत सोरेन पर मुन्ना राय नाम के एक रंगदार से सांठगांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने मुन्ना राय और दुमका के एक स्टोन चिप्स व्यवसायी के बातचीत का ऑडियो भी पोस्ट किया है. बाबूलाल मरांडी का कहना है कि इसकी जांच राज्य सरकार से कराना बेमानी होगा. इसकी मामले की जांच एनआईए को करनी चाहिए. बाबूलाल के इस आरोप पर बसंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह बेबुनियाद है और मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं.
मुन्ना राय पर त्वरित कार्रवाई की मांग
दुमका स्थित शिबू सोरेन के आवास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि मुझे भी जानकारी मिली है कि कोई मुन्ना राय नाम के व्यक्ति ने व्यवसायी से धमकी देते हुए रंगदारी मांगी है. इस बातचीत के दौरान मुन्ना ने कहा है कि वह बसंत सोरेन का आदमी है. नवनिर्वाचित विधायक बसंत ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में दुमका एसपी और डीआईजी दोनों से बात की है और मुन्ना राय पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने रंगदारी का ऑडियो ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना, कहा- झारखंड पुलिस से जांच की उम्मीद बेमानी
बाबूलाल मरांडी की साजिश
बसंत सोरेन ने कहा है कि हो सकता है यह पूरा प्रकरण बाबूलाल मरांडी के साजिश का हिस्सा हो. खैर किसी भी व्यवसायी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कारवाई होगी.