दुमका: शहर के एक मॉल में काम करने वाली युवती के साथ उसी मॉल में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को पीड़िता अपने परिजन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ अपनी शिकायत लेकर नगर थाने पहुंची.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह के जंगल में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, दुष्कर्म के बाद की गई हत्या!
पीड़िता ने बताया कि मॉल में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी राहुल कुमार साहनी बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गांव का रहने वाला है. पीड़िता ने बताया कि घटना 22 अक्टूबर की है, जब आरोपी राहुल कुमार ने तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे खाना लेकर अपने लॉज में बुलाया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद राहुल ने किसी से नहीं बोलने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार
गुरुवार को पीड़िता ने अपने परिजनों को सारी बातें बतायी, फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों से मिलकर पूरी बात बताई और उन्हें लेकर नगर थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की. जानकारी पाकर एबीवीपी के सदस्यों ने मॉल को बंद करा दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मॉल को खुलवाया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी: दुष्कर्म के इस आरोप पर नगर थाना प्रभारी अतिन कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.