दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा के 43वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. बुधवार को दुमका गांधी मैदान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. हालांकि, इस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को ही दुमका पहुंच चुके हैं और गांधी मैदान जाकर तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं.
1978 से आयोजित होता आ रहा झामुमो का यह समारोह कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल संक्षिप्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. आमतौर पर यह शाम से शुरू होता था और देर रात तक चलता था. इसमें संथाल परगना प्रमंडल से पार्टी समर्थकों के साथ साथ झामुमो के सभी विधायक शामिल होते थे. लेकिन इस साल सीमित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. झामुमो की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि संथाल परगना प्रमंडल के दुमका छोड़कर अन्य जिलों के पार्टी कार्यकर्ता अपने ही जिला मुख्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाये.
प्रति वर्ष 2 फरवरी को आयोजित होने वाला झामुमो का यह कार्यक्रम पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से ही पूरे साल के गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की जाती है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया जाता है और उनके संदेश को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाते हैं.