दुमकाः जिला पुलिस ने एक अंतर जिला अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के चार सदस्यों को तीन पिस्टल, दो बाइक, कई गोलियां और कई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह सड़कों पर ट्रक को लूटने के साथ रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम देते थे.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस की नींद उड़ाने वाला अपराधी गिरफ्तार, 9 लूट की वारदातों को अंजाम देकर मचा रखी थी सनसनी
दुमका पुलिस ने अंतर जिला आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में चार हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इसको लेकर दुमका एसपी ने बताया कि जिला आसपास के इलाकों में पिछले कुछ माह सड़क लूट की घटना सामने आई थी. साथ ही साथ व्यवसायियों से रंगदारी के भी मामले सामने आए थे. जिला के एसपी अंबर लकड़ा ने इस गैंग के उद्भेदन के लिए दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
इस टीम को यह जानकारी मिली थी कि पाकुड़ जिला की ओर से कुछ अपराधी दुमका की ओर आ रहे हैं. जिसके बाद उनकी घेराबंदी की गई तो बाइक सवार ये अपराधी भागने लगे. जिसे खदेड़कर पकड़ा गया. इस कार्रवाई में पकड़ाए अपराधियों के नाम हैं, सोनालाल हेम्ब्रम, बैद्यनाथ हेम्ब्रम, जितेंद्र राय और बीरबल सिंह. बीरबल सिंह साहिबगंज जिला का रहने वाला है जबकि अन्य तीनों दुमका जिला के ही रहने वाले हैं.
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने इसे एक बड़ी सफलता बताई है. उनका कहना है कि अंतर जिला आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इस गिरोह के कई अन्य सदस्यों के भी नाम सामने आया है. जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. पिछले कई दिनों से जिला में आपराधिक वारदात बढ़ गयी थी. सड़क लूट या रंगदारी के मामलों में कई शिकायतें मिली थीं. जिसके बाद इस कार्रवाई से अपराध पर कुछ हद तक लगाम लाने में पुलिस सफल रही है.