दुमका: जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है, जिसमें 2 बोरा अमोनियम नाइट्रेट और 798 जिलेटिन स्टीक शामिल हैं. विस्फोटक बरामद होने के बाद से सुरक्षाबलों ने छापेमारी तेज कर दी है.
घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्थर औद्यौगिक कार्य के लिए अवैध विस्फोटकों का इस्तेमाल हो रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी पुज्य प्रकाश ने कहा कि एसपी के निर्देश के बाद यह छापेमारी की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय मालवीय ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सहरपुर गांव के अनवारुल अंसारी के अर्ध निर्मित मकान में छापामारी की, जिसमें विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें:- DMCH में पहाड़िया महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस निरीक्षक संजय मालवीय के बयान पर अनवारुल अंसारी और सराजुल अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि विस्फोटक किसे सप्लाई किया जाता था उसकी जांच की जा रही है.