दुमका: उपराजधानी दुमका में चोरों के हथियार से लैस होकर घूमने की घटनाओं को रोकने के लिए चार थानों की पुलिस को लगाया गया है. जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस मिलकर काम कर रही है.
पिछले कुछ दिनों से दुमका में चोरों का आतंक है. इन चोरों ने एक गिरोह बना रखा है और ये रात में एक साथ सड़कों पर अपने शिकार की खोज में निकल जाते हैं. हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएं घटीं. स्थानीय लोगों ने अपने घरों में जो सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं , उन कैमरों में इन चोरों के चहलकदमी के फुटेज हैं. सभी चोर हाफ पैंट और बनियान में रहते हैं और कमर में एक गमछा बांधे रहते हैं. इसके साथ ही सभी पिस्टल , तलवार , भुजाली जैसे घातक हथियार से भी ये लैस दिखाई देते हैं.
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि इन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है. ईटीवी भारत से मोबाइल पर बात करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि दुमका डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में चार थाना दुमका टाउन , जामा , मुफस्सिल और शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस की एक टीम बनाई गई है, जो इस चोर गिरोह का उद्भेदन करेगी.