दुमकाः जिला के रामगढ़ थाना में पदस्थापित (Posted In Ramgarh Police Station) कांस्टेबल बिरजन उरांव (43) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. कांस्टेबल (Constable) रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के टेंगरिया गांव निवासी था. मौत की वजह जहर बताई जा रही है. हालांकि अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. मामले में सदर इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि बिरजन की तबीयत खराब हो गई थी. उसकी पत्नी सुनीला ने थाना में मामले की जानकारी दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- धनबादः नशे में धुत सिपाही सड़क पर पड़ा रहा, मीडिया को देख भागा टाइगर जवान
2005 में हुई थी नियुक्ति
बिरजन उरांव की वर्ष 2005 में नियुक्ति हुई थी, उसका नंबर 128 है. वह पिछले पांच वर्ष से दुमका जिला में पदस्थापित था और लगभग आठ माह से रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) में कार्यरत था. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस लाइन (Police Line) मैदान में सलामी दी जाएगी. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.
दुमका सदर इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि बिरजन उरांव को रात में उल्टी हो रही थी, उसे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.