दुमका: पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी चिकनियां गांव के दुर्गा मंदिर के पीछे जोरिया किनारे के पास से हुई है. 12 अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस भागने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
साइबर डीएसपी विजय कुमार को सूचना मिली थी कि जामा थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए घूम रहे हैं. इसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया और अपराधियों की तलाश शुरू की गई. दुर्गा मंदिर के पीछे जोरिया किनारे के पास पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. चारों अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया गया.
अपराधियों में चिकनियां का रोशन कुमार मंडल, रामगढ़ थाना क्षेत्र के कूपी का सोहन कुमार मंडल, अमड़ापहड़ी का मिथिलेश कुमार मंडल और देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी थाना के भिखोडीह गांव का विजय कुमार मंडल शामिल है. अपराधियों के पास से तीन बाइक, चार मोबाइल और तीन एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. अपराधियों ने बताया कि दीपक मंडल, धीरज मंडल, छोटू मंडल, रीतेश मंडल, पप्पू मंडल, मनोज मंडल, अंकुश कुमार साह, मंटू मंडल और कन्हैया गुप्ता मौके से भागा है. पुलिस सबकी तलाश कर रही है.