दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज दुमका पहुंचे. यहां आउटडोर स्टेडियम में आयोजित प्रमंडल स्तरीय उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में शिरकत उन्होंने शिरकत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि आगामी 12 सितंबर को पीएम मोदी झारखंड विधानसभा के नए भवन और साहिबगंज में बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे.
कई योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मौके पर अतिरिक्त एलपीजी रिफिल की राशि का हस्तांतरण किया. साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड का वितरण भी किया. सीएम ने कल्याण विभाग के छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच एलपीजी गैस वितरण योजना का शुभारंभ करने के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज का ऑन लाईन शिलान्यास भी किया.
11 सितंबर से शुरू होगी देवघर एम्स में पढ़ाई
सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को घर का प्रतीक देकर सम्मानित किया. वहीं, सखी मंडल को तकनीक से जोड़ने के लिए उनके बीच कंप्यूटर सेट और मोबाइल का भी वितरण किया. सीएम रघुवर दास ने मंच से घोषणा की कि 11 सितंबर को देवघर एम्स में पढ़ाई शुरू होगी. इसके साथ ही 30 सितंबर तक राज्य के सभी घरों में एलपीजी कनेक्शन पहुंचा दिया जाएगा. सभी गांव में स्ट्रीट लाइट भी लगा दी जाएंगी.