दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. दुमका में भी चुनावी पारा सातवें आसमान पर है. शहर में पीएम मोदी का एक फैन पेंट से पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिखकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी के इस जबरा फैन का नाम सागर झा है, जो हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है. सागर सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों से मोदी सरकार के कार्यों को गिना रहा है और वोट करने की अपील कर रहा है. सागर झा का कहना है कि वह मोदी का सबसे बड़ा फैन है. बीजेपी सरकार को मजबूत करने के लिए जिन राज्यों में चुनाव होता है, वहां जाकर वो बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करता है. उसका कहना है कि जितने राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी नरेंद्र मोदी उतने ही मजबूत होंगे.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: निर्दलीय प्रत्याशी ने किया चुनावी कार्यालय का उदघाटन, कहा- क्षेत्र से दूर करुंगा बेरोजगारी की समस्या
उपराजधानीवासी हो रहे हैं आकर्षित
हरियाणा के सागर झा के इस अंदाज से उपराजधानीवासी काफी प्रभावित हो रहे हैं. वह उनकी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं और साथ में सेल्फी भी ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह का चुनाव प्रचार उन्होंने पहली बार देखा है.