दुमकाः जिले के 13 हजार से अधिक लोग देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए हैं. यह चौंकाने वाला आंकड़ा दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी ने एक समीक्षा बैठक में दी. उपायुक्त ने दुमका समाहरणालय सभागार में शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन और अधिकारियों के साथ एक बैठक कर वर्तमान परिस्थिति की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा में मिला 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज, उपायुक्त ने की पुष्टि
अब तक सिर्फ 12 लोगों के ही भेजे गए हैं सैंपल
उपायुक्त ने एक और चौंकाने वाली जानकारी दी कि अब तक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सिर्फ 12 लोगों के ही सैंपल भेजे गए हैं. जिसमें 8 लोगों का रिपोर्ट आ चुका है जो सभी नेगेटिव है. राज्य सरकार से यह निर्देश आया है कि ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजा जाए तो अगले सप्ताह तक 80 सैंपल हम भेजेंगे. इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अब तक 830 लोगों को क्वारेंनटाइन सेंटर में रखा जा चुका है. जिन्हें सब सुविधा प्रदान की जा रही है.