ETV Bharat / state

Panchayat Election In Dumka: मुखिया पद का नामांकन, दिव्यांग महिला ने भरा पर्चा - Jharkhand latest news

झारखंड में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरा जा रहा है. पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है. गांव की सरकार बनाने के लिए आम और खास किस्मत आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में दुमका में पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया पद का नामांकन हो रहा है, शनिवार को एक दिव्यांग महिला ने पर्चा भरा है.

panchayat-election-in-dumka-disabled-woman-filed-nomination-for-mukhiya-post
झारखंड
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 5:58 PM IST

दुमकाः अगर मन मस्तिष्क में समाज की सेवा करने की तमन्ना है तो शारीरिक परेशानी भी रोड़ा नहीं बन सकती. इसका नमूना पेश किया है दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसडंगाल गांव की रहने वाली समिला टुडू ने. समिला दिव्यांग हैं, वो दोनों पैर से लाचार है लेकिन समाज और पंचायत के समग्र विकास के लिए उन्होंने चुनाव में खड़े होने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2022: फर्स्ट फेज के नामांकन का आज अंतिम दिन, 21 जिलों के 72 प्रखंडों के प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

शनिवार को समिला हाथों के बल चलते हुए शिकारीपाड़ा अंचल कार्यालय पहुंची और अंचलाधिकारी को सरसडंगाल पंचायत के मुखिया पद का नामांकन पत्र भरा है. उसकी शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास है और वो अविवाहित है. उसके पिता सोना टुडू का काफी समय पहले निधन हो गया. वह खुद पढ़ाई-लिखाई की और अपने आपको इस काबिल बनाया. पर्चा दाखिल करने के बाद समिला ने कहा कि मुखिया बनकर लोगों का, अपने पंचायत का और समाज का विकास करना चाहती हैं.

देखें पूरी खबर

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. दुमका में भी मुखिया पद का नामांकन समेत अन्य पदों के लिए पर्चा दाखिल करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को समिला टुडू दिव्यांग महिला ने पर्चा भरा, उन्होंने मुखिया पद के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है. दोनों पैरों से लाचार समिला ने बताया कि वो जीतने के बाद पंचायत का समग्र विकास करेंगी.

Panchayat election in Dumka disabled woman filed nomination for Mukhiya post
दिव्यांग समिला टुडू की तस्वीर

दुमका में पंचायत चुनाव में खड़े होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि वो पंचायत का समग्र विकास करना चाहती हैं. समाज के सभी लोगों के लिए सड़क, पानी, आवास जैसी सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने ये भी कहा कि खासतौर पर जो दिव्यांग भाई बहन होंगे, उनकी किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.

दुमकाः अगर मन मस्तिष्क में समाज की सेवा करने की तमन्ना है तो शारीरिक परेशानी भी रोड़ा नहीं बन सकती. इसका नमूना पेश किया है दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसडंगाल गांव की रहने वाली समिला टुडू ने. समिला दिव्यांग हैं, वो दोनों पैर से लाचार है लेकिन समाज और पंचायत के समग्र विकास के लिए उन्होंने चुनाव में खड़े होने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2022: फर्स्ट फेज के नामांकन का आज अंतिम दिन, 21 जिलों के 72 प्रखंडों के प्रत्याशी भरेंगे पर्चा

शनिवार को समिला हाथों के बल चलते हुए शिकारीपाड़ा अंचल कार्यालय पहुंची और अंचलाधिकारी को सरसडंगाल पंचायत के मुखिया पद का नामांकन पत्र भरा है. उसकी शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास है और वो अविवाहित है. उसके पिता सोना टुडू का काफी समय पहले निधन हो गया. वह खुद पढ़ाई-लिखाई की और अपने आपको इस काबिल बनाया. पर्चा दाखिल करने के बाद समिला ने कहा कि मुखिया बनकर लोगों का, अपने पंचायत का और समाज का विकास करना चाहती हैं.

देखें पूरी खबर

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. दुमका में भी मुखिया पद का नामांकन समेत अन्य पदों के लिए पर्चा दाखिल करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को समिला टुडू दिव्यांग महिला ने पर्चा भरा, उन्होंने मुखिया पद के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है. दोनों पैरों से लाचार समिला ने बताया कि वो जीतने के बाद पंचायत का समग्र विकास करेंगी.

Panchayat election in Dumka disabled woman filed nomination for Mukhiya post
दिव्यांग समिला टुडू की तस्वीर

दुमका में पंचायत चुनाव में खड़े होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि वो पंचायत का समग्र विकास करना चाहती हैं. समाज के सभी लोगों के लिए सड़क, पानी, आवास जैसी सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने ये भी कहा कि खासतौर पर जो दिव्यांग भाई बहन होंगे, उनकी किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Apr 23, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.