दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुनकी पंचायत के कजलादाहा गांव के गेनशा टोला में खलिहान में रखे लगभग एक सौ क्विंटल धान का फसल जलकर राख हो गया है. दो भाई जयमंगल सिंह और तेतर सिंह ने मिलकर 20 बीघा जमीन पर यह फसल तैयार किया था और काटकर अपने खलिहान में रखा था.
दुमका में धान के फसल में आग
सोमवार तड़के आग लगने का हल्ला सुन दोनों परिवार के साथ घर के पीछे सौ मीटर पर स्थित अपने खलिहान में पहुंचे. चारों तरफ से धान में आग लगा देख तत्काल फायर ब्रिगेड को खबर किया. फायर ब्रिगेड ने आग तो बुझा दिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सारा फसल जलकर राख हो गया था.
ये भी पढ़ें- धान लदे ट्रक को कंटेनर ने मारी टक्कर, धू-धूकर जलने लगी गाड़ियां
दुश्मनी में किसी ने लगाई आग
पीड़ित किसान के परिवार वालों का कहना है कि यह हमारे पूरे साल भर की रोजी-रोटी थी और जिस तरह से आग लगा है उससे लगता है कि किसी ने दुश्मनी के कारण आग लगाई है. वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
सीओ ने कहा- सरकारी प्रावधानों के तहत करेंगे मदद
इधर, शिकारीपाड़ा सीओ राजीव कमल ने बताया कि हमें जानकारी प्राप्त हुई है. शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुनकी पंचायत के कजलादाहा गांव में आग से किसान की धान का फसल जलकर राख हो गया है. सीओ ने कहा कि मौके पर कर्मचारी को भेजा जाएगा और जो सरकारी प्रावधान होंगे उसके तहत किसान को मदद की जाएगी.