ETV Bharat / state

दुश्मनी में छीन लिया साल भर का निवाला, खलिहान में रखे 100 क्विंटल धान जलकर राख - दुमका खबर

दुमका में धान के फसल में आग लगने से लगभग एक सौ क्विंटल धान का फसल जलकर राख हो गया. किसानों ने आरोप लगाया है कि किसी ने दुश्मनी के कारण धान में आग लगा दी.

Paddy crop caught fire in Dumka
Paddy crop caught fire in Dumka
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 4:56 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुनकी पंचायत के कजलादाहा गांव के गेनशा टोला में खलिहान में रखे लगभग एक सौ क्विंटल धान का फसल जलकर राख हो गया है. दो भाई जयमंगल सिंह और तेतर सिंह ने मिलकर 20 बीघा जमीन पर यह फसल तैयार किया था और काटकर अपने खलिहान में रखा था.

दुमका में धान के फसल में आग

सोमवार तड़के आग लगने का हल्ला सुन दोनों परिवार के साथ घर के पीछे सौ मीटर पर स्थित अपने खलिहान में पहुंचे. चारों तरफ से धान में आग लगा देख तत्काल फायर ब्रिगेड को खबर किया. फायर ब्रिगेड ने आग तो बुझा दिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सारा फसल जलकर राख हो गया था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- धान लदे ट्रक को कंटेनर ने मारी टक्कर, धू-धूकर जलने लगी गाड़ियां

दुश्मनी में किसी ने लगाई आग

पीड़ित किसान के परिवार वालों का कहना है कि यह हमारे पूरे साल भर की रोजी-रोटी थी और जिस तरह से आग लगा है उससे लगता है कि किसी ने दुश्मनी के कारण आग लगाई है. वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

सीओ ने कहा- सरकारी प्रावधानों के तहत करेंगे मदद

इधर, शिकारीपाड़ा सीओ राजीव कमल ने बताया कि हमें जानकारी प्राप्त हुई है. शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुनकी पंचायत के कजलादाहा गांव में आग से किसान की धान का फसल जलकर राख हो गया है. सीओ ने कहा कि मौके पर कर्मचारी को भेजा जाएगा और जो सरकारी प्रावधान होंगे उसके तहत किसान को मदद की जाएगी.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुनकी पंचायत के कजलादाहा गांव के गेनशा टोला में खलिहान में रखे लगभग एक सौ क्विंटल धान का फसल जलकर राख हो गया है. दो भाई जयमंगल सिंह और तेतर सिंह ने मिलकर 20 बीघा जमीन पर यह फसल तैयार किया था और काटकर अपने खलिहान में रखा था.

दुमका में धान के फसल में आग

सोमवार तड़के आग लगने का हल्ला सुन दोनों परिवार के साथ घर के पीछे सौ मीटर पर स्थित अपने खलिहान में पहुंचे. चारों तरफ से धान में आग लगा देख तत्काल फायर ब्रिगेड को खबर किया. फायर ब्रिगेड ने आग तो बुझा दिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सारा फसल जलकर राख हो गया था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- धान लदे ट्रक को कंटेनर ने मारी टक्कर, धू-धूकर जलने लगी गाड़ियां

दुश्मनी में किसी ने लगाई आग

पीड़ित किसान के परिवार वालों का कहना है कि यह हमारे पूरे साल भर की रोजी-रोटी थी और जिस तरह से आग लगा है उससे लगता है कि किसी ने दुश्मनी के कारण आग लगाई है. वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

सीओ ने कहा- सरकारी प्रावधानों के तहत करेंगे मदद

इधर, शिकारीपाड़ा सीओ राजीव कमल ने बताया कि हमें जानकारी प्राप्त हुई है. शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुनकी पंचायत के कजलादाहा गांव में आग से किसान की धान का फसल जलकर राख हो गया है. सीओ ने कहा कि मौके पर कर्मचारी को भेजा जाएगा और जो सरकारी प्रावधान होंगे उसके तहत किसान को मदद की जाएगी.

Last Updated : Dec 20, 2021, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.