रांची: जिले में योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पहली बार चल रही 44वीं राष्ट्रीय ऑनलाइन सब जूनियर और जूनियर योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन 8 से 10 और 10 से 12 साल के प्रतिभागियों का प्रतियोगिता सम्पन्न हुई.
![online national yoga competition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7518803_dd.jpg)
प्रतियोगिता में 8 से 10 सालों के बालक वर्ग में 60 और बालिका वर्ग में 51, 10 से 12 साल के बालक वर्ग में 58 और बालिका वर्ग में 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
13-14 जून को 12 से 14 और 14 से 16 बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता शुरू होगी. प्रतियोगिता के दूसरे दिन फेडरेशन के निदेशक चैम्पियनशिप इंदु अग्रवाल ने ऑनलाइन माध्यम से भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों को दिशा-निर्देश देकर प्रतियोगिता शुरु कराया गया.
ऑनलाइन रखी जा रही निगरानी
फेडरेशन अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, महासचिव संजय कुमार झा और आयोजन सचिव रमण कुमार ने लगातार सफल आयोजन को लेकर ऑनलाइन निगरानी रख रहे हैं. जिससे की किसी प्रकार की रिजल्ट में कोई गड़बड़ी न हो.
900 खिलाड़ी लेंगे प्रतियोगिता में भाग
पहली बार आयोजित इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पूरे देश के लगभग 900 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले और दूसरे दिन झारखंड के 6 बालक 6 बालिका ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है.
ऑनलाइन दिया जा रहा दिशा निर्देश
झारखंड के प्रतिभागियों को लगातार ऑनलाइन माध्यम से योगा झारखंड की ओर से वैशाली कर्मकार, सुशीत बनर्जी, सीमा राय, अमरेन्द्र कुमार विकल, सपन साव, प्रज्ञा, मलय डे, कुसुम प्रसाद, शशिकांत पांडेय दिशा निर्देश दे रहे हैं.