दुमका: जिला के जरमुंडी प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को हो रही पढ़ाई में परेशानी को देखते हुए एक नई पहल की है. विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को मॉडल संशोधित सिलेबस का नोट्स बनाकर सभी को दिया गया. विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि यह मॉडल नोट्स परीक्षा में बच्चों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें-दुमका में ट्रक की चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
परीक्षा में अच्छे अंक पाने का सही तरीका
विद्यालय के वरीय शिक्षक दिवाकर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कम अंक वाले प्रश्नों का उत्तर कम शब्दों में और अधिक अंक वाले सवाल के जवाब अधिक देना है. इंटर प्रभारी नदियानंद यादव ने तैयारियों को लेकर विद्यार्थियों को बताया कि आपको लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर विशेष ध्यान देना है. इस पर कम मेहनत से ही अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस सेमिनार में विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने का तरीका बताया. स्थानीय अभिभावक इस सेमिनार को विद्यार्थियों के लिए संजीवनी का नाम दे रहे हैं. विद्यालय के शिक्षकों ने सभी बच्चों को स्वनिर्मित (अपने से तैयार) नोट्स भी दिया, जो परीक्षा में काफी उपयोगी होगी.