दुमकाः जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मुहल्ले में रहने वाले 21 वर्षीय मंगल चालक उर्फ पोटका नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक का शव मुफस्सिल थाना के चांदोपानी गांव के पास निर्जन स्थान पर मिला है. मृतक मंगल एक डांस एकेडमी में बच्चों को डांस का ट्रेनिंग दिया करता था. उसकी मौत की खबर पाकर काफी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पर एकत्रित हो गए.
मृतक के पिता कृष्णा चालक ने बताया कि मंगल घर से यह कहकर निकला कि उसने अपने दोस्तों के साथ जमीन का लेनदेन का काम शुरू किया है. जिसमें मेरे कई दोस्त शामिल है. साथ कहा कि इसी सिलसिले में वह काम से गया था और रात में वह घर नहीं आया. जिसके बाद फोन किया गया, तो उसका फोन बंद बता रहा था. वहीं शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली कि उसका शव चांदोपानी गांव के पास पड़ा हुआ है. साथ ही पिता ने कहा कि मंगल डांस में अपने क्षेत्र में काफी पॉपुलर युवक था और बच्चों को डांस की ट्रेनिंग देता था.
पढ़ें :कोरोना की वजह से नगर परिषद के रेवेन्यू में आई भारी कमी, दो महीने में लक्ष्य पूरा करने की कोशिश
पुलिस का क्या कहना
एएसआई जॉन मिंज ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही कहा कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं.