दुमका: जिले में जरमुंडी दानीनाथ मंदिर के पास हाइवा ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें: दुमका: भैरवपुर गांव में कुएं से शव बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना क्षेत्र के केंदुआटिकर गांव निवासी विजय ओझा अपनी भतीजी का छेका करने जा रहे थे. जरमुंडी बाजार में किसी जरूरी सामान को लेने वह अपनी गाड़ी से नीचे उतरे. इसी दौरान देवघर के ओर से आ रहे हाइवा ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल को हाइवा ने रगड़ते हुए काफी दूर तक ले गया.