दुमका: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला दुमका के शहरी इलाके का है, जहां पर बीते दिनों छत्तीसगढ़ से आए एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर ट्रुनेट मशीन से जांच कराया. जिसमें उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि उनके दो बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है.
यह भी पढ़ेंः लघु और मध्यम क्षेत्र के एंटरप्रेन्योरों के साथ जयंत सिन्हा का संवाद, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बल
मामले के बारे में जानकारी देते हुए जिले के उपायुक्त ने बताया कि शहर के कुम्हारपाड़ा इलाके में छत्तीसगढ़ से आए एक व्यक्ति कोविड-19 का मरीज चिन्हित हुआ था. जिसके बाद सुरक्षा मानकों के अनुसार उनके परिवार वालों का टेस्ट कराया गया. जिसमें पत्नी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जबकि उनके दो बच्चे निगेटिव हैं. जिसके बाद पत्नी को दुमका के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.