दुमकाः उपराजधानी स्थित झारखंड अधिविध परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिए एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली गई है. ये एग्जाम 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले हैं. परीक्षार्थियो को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है.
परीक्षार्थियों और केंद्रों की संख्याः संथाल परगना प्रमंडल के सभी छह जिले देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इनमें परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1लाख 29 हजार 784 है. जिसमें मैट्रिक के परीक्षार्थी 76 हजार 184 और इंटरमीडिएट के 52601 हैं. वही कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 347 हैं. जिसमें मैट्रिक के लिए 235 और इंटरमीडिएट के लिए 112 सेंटर बनाए गए थे.
अगर जिलावार मैट्रिक के परीक्षार्थियों की संख्या की बात करें तो दुमका में 14 हजार 638, देवघर में 17 हजार 330, साहिबगंज में 12 हजार 502, पाकुड़ में 7094, गोड्डा में 16 हजार 354 और जामताड़ा में 8266 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इधर जिलावार इंटरमीडिएट की परीक्षा के परीक्षार्थियों की बात करें तो दुमका में 10672, देवघर में 13191, साहिबगंज में 7519, पाकुड़ में 4400, गोड्डा में 11027 और जामताड़ा में 5792 परीक्षार्थी हैं.
झारखंड अधिविध परिषद के अधिकारी ने दी जानकारीः दुमका स्थित झारखंड अधिविध परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के विशेष कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार यादव ने जानकारी दी कि 14 तारीख से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट तीनों संकाय की परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त ली जाएगी. वहीं परीक्षार्थियों को केंद्र पर किसी तरह की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया गया है.
परीक्षा केंद्रों तक सारी सामग्रियां भेज दी गई हैं. यह परीक्षा दो पाली में चलेगी. प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की. उन्होंने बताया कि पूर्व में जो परीक्षा का प्रोग्राम निर्धारित था उसमें एक फेरबदल किया गया है. 24 मार्च को विद्यालयों में सरकारी छुट्टी है. इसलिए उस दिन मैट्रिक की जो गणित की परीक्षा थी, वह दूसरे दिन 25 मार्च को प्रथम पाली में ली जाएगी. वही 24 मार्च के द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की जो परीक्षा थी वह 5 अप्रैल को प्रथम पाली में आयोजित होगी.