दुमका: बासुकीनाथ मंदिर में अचानक करंट आ जाने से एक पुजारी समेत 5 यात्री घायल हो गए हैं. बता दें कि लीलू झा नामक पुजारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी देखें- रांची के चिल्ड्रेन पार्क में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, सैलानियों की उमड़ रही भीड़
घायलों का इलाज सीएचसी जरमुंडी में चल रहा है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर लापरवाही का लगाया है, आरोप घटनास्थल पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी पहुंच चुके हैं. वहीं, पदाधिकारी लोगों को समझानें की कोशिश कर रहे हैं.
CM ने प्रकट किया दुख
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंदिर के गर्भ गृह में करंट लगने से सुमित कुमार झा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होगी और इस मामले में जो दोषी पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.