दुमका: शनिवार को दुमका में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. एक युवक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खेरीबाड़ी गांव की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक संदीप और सनातन दोनों एक बाइक से गोपीकांदर के खेरीबाड़ी जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पार कर रहे बैल से बाइक टकरा गई. हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सनातन घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.