ETV Bharat / state

Panchayat Election 2022: दुमका में पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन शुरू, पहले चरण में 916 पदों के लिए होगा नामांकन - jharkhand news

दुमका में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. साथ ही नामंकन की अंतिम तिथि भी जारी कर दी गई है. जिले में प्रथम चरण में मतदान 14 मई को होगा.

Panchayat elections in Dumka
Panchayat elections in Dumka
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 1:35 PM IST

दुमका: जिले के चार प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर आज से नॉमिनेशन शुरू हो (nomination started for panchayat election) गया है. ये चार प्रखंड शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर, काठीकुंड और रामगढ़ है. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ द्वारा वार्ड सदस्य का नॉमिनेशन और अंचल कार्यालय में सीओ द्वारा मुखिया का नॉमिनेशन प्राप्त किया जाएगा. जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और जिला परिषद के लिए एडिशनल कलेक्टर के कार्यालय में नामांकन दर्ज किया जाएगा. इन चार प्रखंडों में मुखिया के 68 पद, वार्ड सदस्य के 814 पद, जिला परिषद के 8 पद और पंचायत समिति सदस्य के 26 पद हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. 28 अप्रैल तक कैंडीडेट नाम वापस ले सकते हैं. प्रथम चरण का मतदान 14 मई को होगा. जबकि 17 मई को मतगणना की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बोकारो में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़

17 सेल का किया गया गठन: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए 17 सेल का गठन किया गया है. जिसमें कार्मिक सेल, प्रशिक्षण सेल, वाहन सेल, बैलट बाॅक्स सेल, फॉर्म सामग्री सेल, ऑडिट और व्यय विवरणी सेल, निरीक्षक सेल बैलट विभाजन सेल, मीडिया सेल, जिला पंचायती और राज्य कार्यालय सेल, स्वीप कार्यक्रम सेल, हेल्पलाइन और जन शिकायत सेल, मतदाता सूची विखंडन सेल, लॉजिस्टिक सेल, आदर्श आचार संहिता सेल और निर्वाचित पदाधिकारी सेल शामिल हैं. सभी सेल में पर्याप्त संख्या में वरीय पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

दुमका: जिले के चार प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर आज से नॉमिनेशन शुरू हो (nomination started for panchayat election) गया है. ये चार प्रखंड शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर, काठीकुंड और रामगढ़ है. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ द्वारा वार्ड सदस्य का नॉमिनेशन और अंचल कार्यालय में सीओ द्वारा मुखिया का नॉमिनेशन प्राप्त किया जाएगा. जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और जिला परिषद के लिए एडिशनल कलेक्टर के कार्यालय में नामांकन दर्ज किया जाएगा. इन चार प्रखंडों में मुखिया के 68 पद, वार्ड सदस्य के 814 पद, जिला परिषद के 8 पद और पंचायत समिति सदस्य के 26 पद हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. 28 अप्रैल तक कैंडीडेट नाम वापस ले सकते हैं. प्रथम चरण का मतदान 14 मई को होगा. जबकि 17 मई को मतगणना की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बोकारो में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़

17 सेल का किया गया गठन: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए 17 सेल का गठन किया गया है. जिसमें कार्मिक सेल, प्रशिक्षण सेल, वाहन सेल, बैलट बाॅक्स सेल, फॉर्म सामग्री सेल, ऑडिट और व्यय विवरणी सेल, निरीक्षक सेल बैलट विभाजन सेल, मीडिया सेल, जिला पंचायती और राज्य कार्यालय सेल, स्वीप कार्यक्रम सेल, हेल्पलाइन और जन शिकायत सेल, मतदाता सूची विखंडन सेल, लॉजिस्टिक सेल, आदर्श आचार संहिता सेल और निर्वाचित पदाधिकारी सेल शामिल हैं. सभी सेल में पर्याप्त संख्या में वरीय पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.