दुमकाः लगातार तीसरी बार गोड्डा सांसद चुने जाने के बाद निशिकांत दुबे चार्टर्ड प्लेन से दुमका एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए. हवाईअड्डे पर उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. निशिकांत दुबे ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के बाद झामुमो और झाविमो का अस्तित्व खत्म हो गया है. दोनों दलों के अध्यक्ष पराजित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि राजमहल से झामुमो के विजय हांसदा जो विजयी हुए हैं वे भी मूल रूप से झामुमो से नहीं है बल्कि कांग्रेसी रहे है.
जाति और धर्म की राजनीति को जनता ने नकारा
निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा लोकसभा की जनता ने जातिगत और धार्मिक राजनीति समीकरण को नकार दिया है. अब सिर्फ विकास की राजनीति चलेगी. इस बार विधानसभा में भाजपा को 70 सीटें आएंगी.
ये भी पढ़ें- अभी झारखंड के लोगों को और सताएगी गर्मी, 20 जून के बाद बारिश की संभावना
करेंगे गुंडागर्दी खत्म, पानी की समस्या से दिलाएंगे निजात
निशिकांत ने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की जो समस्या है उसका निराकरण करेंगे साथ ही गुंडागर्दी को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि अब संथाल में हम और सुनील सोरेन दो सांसद है तो विकास और रफ्तार पकड़ेगा.