दुमकाः जिले के भागलपुर मुख्य मार्ग स्थित भुरभुरी पुल पर चल रहे पिलर मरम्मत कार्य का शनिवार को दुमका सांसद सुनील सोरेन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय तकनीकी अधिकारियों को ठोस कार्य करने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. सांसद ने निरीक्षण के दौरान बताया कि बिहार, बंगाल और झारखंड, आने-जाने वाले वाहनों के लिए यह प्रमुख सड़क है. पुल के क्षतिग्रस्त होने से आस-पास के क्षेत्र समेत तीनों प्रदेश के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क और पुल निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि इस सड़क के बंद होने से सारा दबाव दुमका-देवघर एनएच मार्ग पर पड़ा है. झारखंड सरकार की लापरवाही के कारण समय रहते सड़क की बदहाल स्थिति की मरम्मत नहीं कराई गई, जिसकी कीमत निर्दोष जनता को चुकाना पड़ रहा है. भीषण सड़क हादसे में अलग-अलग जगह पर 8 लोगों को जान देकर कीमत चुकानी पड़ी है. सांसद ने कहा कि शुक्रवार को जिला समन्वयक विकास और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. बैठक में पुल निर्माण और सड़क निर्माण कार्य को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव और जितनी जल्दी हो सके सड़क और पुल निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नामकुम इलाके से 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
युवक की जर्जर सड़क से मौत
इस दौरान दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि रामगढ़ में शनिवार को सड़क हादसे में युवक की मौत जर्जर सड़क को दर्शाता है. इस पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द पुल मरम्मत कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान गोकुल बिहारी सेन, सीताराम मिस्त्री, कुमोद यादव, अशोक शर्मा, संजय कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दुमकाः पुल की मरम्मती का सांसद सुनील सोरेन ने लिया जायजा, कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश - पिलर मरम्मत कार्य का सांसद सुनील सोरेन ने किया निरीक्षण
दुमका के भुरभुरी पुल पर चल रहे मरम्मती कार्य का शनिवार को दुमका सांसद सुनील सोरेन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण और सड़क निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
दुमकाः जिले के भागलपुर मुख्य मार्ग स्थित भुरभुरी पुल पर चल रहे पिलर मरम्मत कार्य का शनिवार को दुमका सांसद सुनील सोरेन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय तकनीकी अधिकारियों को ठोस कार्य करने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. सांसद ने निरीक्षण के दौरान बताया कि बिहार, बंगाल और झारखंड, आने-जाने वाले वाहनों के लिए यह प्रमुख सड़क है. पुल के क्षतिग्रस्त होने से आस-पास के क्षेत्र समेत तीनों प्रदेश के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क और पुल निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि इस सड़क के बंद होने से सारा दबाव दुमका-देवघर एनएच मार्ग पर पड़ा है. झारखंड सरकार की लापरवाही के कारण समय रहते सड़क की बदहाल स्थिति की मरम्मत नहीं कराई गई, जिसकी कीमत निर्दोष जनता को चुकाना पड़ रहा है. भीषण सड़क हादसे में अलग-अलग जगह पर 8 लोगों को जान देकर कीमत चुकानी पड़ी है. सांसद ने कहा कि शुक्रवार को जिला समन्वयक विकास और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. बैठक में पुल निर्माण और सड़क निर्माण कार्य को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव और जितनी जल्दी हो सके सड़क और पुल निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नामकुम इलाके से 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
युवक की जर्जर सड़क से मौत
इस दौरान दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि रामगढ़ में शनिवार को सड़क हादसे में युवक की मौत जर्जर सड़क को दर्शाता है. इस पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द पुल मरम्मत कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान गोकुल बिहारी सेन, सीताराम मिस्त्री, कुमोद यादव, अशोक शर्मा, संजय कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.