ETV Bharat / state

दुमका सांसद ने मांदर बजाकर मनाया सोहराय, आदिवासी भाई-बहन को दी बधाई - dumka news

दुमका में सांसद सुनील सोरेन अपने गांव के लोगों के साथ मांदर बजाकर सोहराय पर्व मनाया. सांसद सोरेन ने बताया कि आज सोहराय का तीसरा दिन हैं. इसमें आदिवासी भाई-बहन मिलकर सामूहिक रूप से मांदर, डुगडुगी बजाते हैं. सभी के घर जाकर प्रसाद भी ग्रहण करते हैं.

playing the mandar
मांदर बजाकर सोहराय पर्व मनाया
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:13 AM IST

दुमका: जिले के जामा प्रखंड के तरबंधा गांव स्थित आवास पर सांसद सुनील सोरेन ने अपने गांव के लोगों के साथ मांदर बजाकर सोहराय पर्व मनाया. सांसद सोरेन ने बताया कि आज सोहराय का तीसरा दिन है. इसमें आदिवासी भाई-बहन मिलकर सामूहिक रूप से मांदर, डुगडुगी बजाते हैं. धूमधाम से पारपंरिक रीति रिवाज से इस पर्व को मनाया जाता है. इसमें लोग सामूहिक रूप से एक-एक कर सभी के घर जाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं.

ये भी पढें- झारखंड कांग्रेस में मचा बवाल, अपनों ने ही बढ़ाई मुश्किलें

ग्रामीणों की ओर से ढोल मांदर के साथ पारंपरिक परिधान लुंगी पहन कर नृत्य गान प्रस्तुत कर खुशी का इजहार करते हुए सोहराय मनाया जाता हैं. बेलकूपी गांव में भी ग्राम प्रधान बाबूलाल हांसदा के नेतृत्व में धूमधाम से सोहराय मनाया गया. इस दौरान बच्चों में काफी उल्लास देखा गया. इस मौके पर मांझी हड़ाम शिवाधन हांसदा, जोक मांझी बुधीनाथ मरांडी, स्टेफन सोरेन, दिनेश सोरेन, सुजीत मुर्मू, सनोज सोरेन, कार्नल हांसदा, मार्शल हांसदा, इंद्रकांत यादव आदि लोग मौजूद थे.

दुमका: जिले के जामा प्रखंड के तरबंधा गांव स्थित आवास पर सांसद सुनील सोरेन ने अपने गांव के लोगों के साथ मांदर बजाकर सोहराय पर्व मनाया. सांसद सोरेन ने बताया कि आज सोहराय का तीसरा दिन है. इसमें आदिवासी भाई-बहन मिलकर सामूहिक रूप से मांदर, डुगडुगी बजाते हैं. धूमधाम से पारपंरिक रीति रिवाज से इस पर्व को मनाया जाता है. इसमें लोग सामूहिक रूप से एक-एक कर सभी के घर जाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं.

ये भी पढें- झारखंड कांग्रेस में मचा बवाल, अपनों ने ही बढ़ाई मुश्किलें

ग्रामीणों की ओर से ढोल मांदर के साथ पारंपरिक परिधान लुंगी पहन कर नृत्य गान प्रस्तुत कर खुशी का इजहार करते हुए सोहराय मनाया जाता हैं. बेलकूपी गांव में भी ग्राम प्रधान बाबूलाल हांसदा के नेतृत्व में धूमधाम से सोहराय मनाया गया. इस दौरान बच्चों में काफी उल्लास देखा गया. इस मौके पर मांझी हड़ाम शिवाधन हांसदा, जोक मांझी बुधीनाथ मरांडी, स्टेफन सोरेन, दिनेश सोरेन, सुजीत मुर्मू, सनोज सोरेन, कार्नल हांसदा, मार्शल हांसदा, इंद्रकांत यादव आदि लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.