दुमका: जिले के हंसडीहा थाना (Hansdiha Police Station) क्षेत्र के कुसयारी गांव में रहने वाले एक दंपती की बेटी 9 जुलाई से लापता है. दंपती ने अपनी बेटी की लापता होने की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन अत तक बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है. शुक्रवार को अपनी 13 वर्षीय पुत्री को खोज निकालने की मांग को लेकर बच्ची के माता - पिता एसपी कार्यालय (Dumka SP Office) के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि मेरी बेटी का अपहरण एक युवक ने गलत मंशा से किया है, जिसमें उसकी सहेली का ही हाथ है, मेरी बेटी को मुझे वापस दिलाया जाए और उसकी सहेली पर कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढे़ं: केरल में फंसे दुमका के 32 मजदूरों की घर वापसी, सरकार को दिया धन्यवाद
क्या है पूरा मामला
दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुसयारी गांव के सुबोध चंद्र कापरी अपनी पत्नी सुमन के साथ एसपी कार्यालय के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि मेरी बेटी 13 साल की है, वह दुमका के एक स्कूल में कक्षा नवमी में पढ़ती है, वह शहर के रसिकपुर इलाके में एक लॉज में रहती है, बच्ची 9 जुलाई से गायब है, मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि वह एक सहेली के साथ वह देखी गई और उसी सहेली ने साजिश कर एक लड़के के साथ मेरी बेटी को भगा दिया है.
भूख हड़ताल पर जाने की धमकी
सुबोध चंद्र कापरी ने कहा कि मेरी लड़की का अपहरण हुआ है, उसकी जान को खतरा है. उन्होंने बताया कि बेटी की खोज के लिए थाना में मामला भी दर्ज कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, मेरी बेटी की हत्या हो सकती है, जल्द से जल्द पुलिस उसे खोज निकाले, अगर ऐसा नहीं होता है तो शनिवार से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.