ETV Bharat / state

दुमका में मतगणना तीसरे दिन भी जारीः विधायक नलिन सोरेन की पत्नी का 7वीं बार काठीकुंड जिप सीट पर कब्जा

दुमका में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग की मतगणना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी है. अब तक जिला परिषद के पांच रिजल्ट सामने आए हैं, जिसमें से शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जॉयस बेसरा विजयी हुई हैं. वो काठीकुंड जिला परिषद सीट से लगातार 7वीं बार जीती हैं.

Panchayat elections in Dumka
Panchayat elections in Dumka
author img

By

Published : May 19, 2022, 2:38 PM IST

दुमका: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के प्रथम चरण में हुए मतदान के वोटों की गिनती दुमका में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी है. संभावना है कि आज देर शाम तक काउंटिंग पूरी हो जाएगी. इधर शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जॉयस बेसरा ने काठीकुंड से लगातार सातवीं बार जिला परिषद सदस्य के रूप में जीत दर्ज की है. इस जीत से वो काफी खुश हैं और इलाके में नई ऊर्जा के साथ काम करेंगी.



इसे भी पढ़ें: Jharkhand Panchayat Election: गिरिडीह में कहीं खुशी तो कहीं गम, कई प्रत्याशियों ने लगाई जीत की हैट्रिक


जॉयस बेसरा को मिले 11569 वोट: शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जॉयस बेसरा जो दुमका जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष कुमार सोरेन को 6105 मतों से हराया है. जॉयस बेसरा को 11569 मत प्राप्त हुए हैं जबकि संतोष सोरेन को महज 5464 वोट मिले. विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जॉयस बेसरा विजयी होने के बाद प्रत्याशियों के जीतने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है.

1
प्रमाण पत्र के साथ जॉयस बेसरा


जिला परिषद के पांच परिणाम घोषित: 17 मई से मतगणना का काम चल रहा है. लेकिन अभी तक प्रथम चरण के लिए हुए मतदान के बाद 8 जिला परिषद के सीटों में सिर्फ 05 के परिणाम ही सामने आए हैं. काठीकुंड से जॉयस बेसरा समेत पांच विजयी प्रत्याशी हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं, जॉयस बेसरा (काठीकुंड प्रखंड), सुलोचना देवी (रामगढ़ प्रखंड), निशा शबनम हांसदा (गोपीकांदर प्रखंड), प्रकाश हांसदा (शिकारीपाड़ा प्रखंड) और सुनील मरांडी (शिकारीपाड़ा प्रखंड) शामिल है.

दुमका: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Election 2022) के प्रथम चरण में हुए मतदान के वोटों की गिनती दुमका में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी है. संभावना है कि आज देर शाम तक काउंटिंग पूरी हो जाएगी. इधर शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जॉयस बेसरा ने काठीकुंड से लगातार सातवीं बार जिला परिषद सदस्य के रूप में जीत दर्ज की है. इस जीत से वो काफी खुश हैं और इलाके में नई ऊर्जा के साथ काम करेंगी.



इसे भी पढ़ें: Jharkhand Panchayat Election: गिरिडीह में कहीं खुशी तो कहीं गम, कई प्रत्याशियों ने लगाई जीत की हैट्रिक


जॉयस बेसरा को मिले 11569 वोट: शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जॉयस बेसरा जो दुमका जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष कुमार सोरेन को 6105 मतों से हराया है. जॉयस बेसरा को 11569 मत प्राप्त हुए हैं जबकि संतोष सोरेन को महज 5464 वोट मिले. विजयी प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जॉयस बेसरा विजयी होने के बाद प्रत्याशियों के जीतने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है.

1
प्रमाण पत्र के साथ जॉयस बेसरा


जिला परिषद के पांच परिणाम घोषित: 17 मई से मतगणना का काम चल रहा है. लेकिन अभी तक प्रथम चरण के लिए हुए मतदान के बाद 8 जिला परिषद के सीटों में सिर्फ 05 के परिणाम ही सामने आए हैं. काठीकुंड से जॉयस बेसरा समेत पांच विजयी प्रत्याशी हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं, जॉयस बेसरा (काठीकुंड प्रखंड), सुलोचना देवी (रामगढ़ प्रखंड), निशा शबनम हांसदा (गोपीकांदर प्रखंड), प्रकाश हांसदा (शिकारीपाड़ा प्रखंड) और सुनील मरांडी (शिकारीपाड़ा प्रखंड) शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.