ETV Bharat / state

विधायक नलिन सोरेन का बयान, 1932 के खतियान और ओबीसी आरक्षण से जनता खुश, मिलेगा राजनीतिक लाभ - दुमका न्यूज

झामुमो विधायक दल के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन ने कहा(mla nalin soren statement) है कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपना वादा निभाया है. उन्होंने कहा कि राज्य के मूलवासियों की सालों पुरानी मांग पूरी हुई है.

mla nalin soren statement
mla nalin soren statement
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 1:19 PM IST

दुमकाः हेमंत सोरेन के कैबिनेट में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता और ओबीसी को 27% आरक्षण देने का जो निर्णय लिया है. उससे सत्तारूढ़ दल के विधायक काफी प्रसन्न हैं. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा के झामुमो विधायक नलिन सोरेन जो अपनी पार्टी के मुख्य सचेतक भी हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस कदम की सराहना की है और उनका कहना है कि स्थानीयता का आधार 1932 का खतियान कोई नई मांग नहीं है बल्कि गुरुजी शिबू सोरेन और जयपाल सिंह इसके लिए आवाज उठाते रहे.

ये भी पढ़ेंः हेमंत का मास्टर स्ट्रोक: 1932 खतियान आधारित होगी स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का फैसला


हमलोग वर्षों से जो जनता से कर रहे थे वादा वह हुआ पूराः नलिन सोरेन एक ऐसे विधायक हैं जो लगातार सात बार से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. खास बात यह भी है कि उन्होंने अपना विधानसभा क्षेत्र नहीं बदला और शिकारीपाड़ा से लगातार विधायक हैं. उनका कहना है कि हमलोग वर्षों से अपने संबोधनों में जनता से यह वादा करते थे कि 1932 का खतियान हमारी पहचान बनेगी(mla nalin soren on 1932 based local policy). अपने वादे पर हम खरे उतरे हैं और इससे जनता भी काफी खुश है. पूरे क्षेत्र में वह अपने स्तर पर खुशियां मना रहे हैं.

देखें पूरी खबर
ओबीसी को 27% आरक्षण बहुत जरूरीः नलिन सोरेन ने कहा कि ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ बाबूलाल मरांडी ने छेड़छाड़ किया था. लेकिन अब इस वर्ग को 27% आरक्षण मिलेगा(OBC reservation in jharkhand ). यह हेमंत सोरेन कैबिनेट का एक बड़ा फैसला है और इससे समाज का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा. जो नहीं हैं 1932 के खतियानधारी उन्हें भी नहीं होगी कोई परेशानीः विधायक नलिन सोरेन ने एक तथ्य यह भी साफ कर दिया कि जो 1932 के खतियानधारी नहीं है और वे झारखंड में रहते हैं उन्हें किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होने वाली. उन्हें घबराना नहीं चाहिए. सिर्फ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए 1932 का लाभ दिया जा रहा है. जो बाहर से आए हैं वे यहां रहे अपना व्यवसाय करें. परेशानी की कोई बात नहीं है.जनता खुश , मिलेगा राजनीतिक लाभः नलिन सोरेन ने कहा कि हेमंत कैबिनेट के इस बड़े फैसले से जनता काफी खुश है तो जाहिर है कि इसका हमें राजनीतिक लाभ मिलेगा. झारखंडियों के सपने पूरे हो रहे हैं. हमने जो वादा किया था. वह पूरा किया है तो जनता हमें सर आंखों पर बैठाएगी.

दुमकाः हेमंत सोरेन के कैबिनेट में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता और ओबीसी को 27% आरक्षण देने का जो निर्णय लिया है. उससे सत्तारूढ़ दल के विधायक काफी प्रसन्न हैं. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा के झामुमो विधायक नलिन सोरेन जो अपनी पार्टी के मुख्य सचेतक भी हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस कदम की सराहना की है और उनका कहना है कि स्थानीयता का आधार 1932 का खतियान कोई नई मांग नहीं है बल्कि गुरुजी शिबू सोरेन और जयपाल सिंह इसके लिए आवाज उठाते रहे.

ये भी पढ़ेंः हेमंत का मास्टर स्ट्रोक: 1932 खतियान आधारित होगी स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का फैसला


हमलोग वर्षों से जो जनता से कर रहे थे वादा वह हुआ पूराः नलिन सोरेन एक ऐसे विधायक हैं जो लगातार सात बार से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. खास बात यह भी है कि उन्होंने अपना विधानसभा क्षेत्र नहीं बदला और शिकारीपाड़ा से लगातार विधायक हैं. उनका कहना है कि हमलोग वर्षों से अपने संबोधनों में जनता से यह वादा करते थे कि 1932 का खतियान हमारी पहचान बनेगी(mla nalin soren on 1932 based local policy). अपने वादे पर हम खरे उतरे हैं और इससे जनता भी काफी खुश है. पूरे क्षेत्र में वह अपने स्तर पर खुशियां मना रहे हैं.

देखें पूरी खबर
ओबीसी को 27% आरक्षण बहुत जरूरीः नलिन सोरेन ने कहा कि ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ बाबूलाल मरांडी ने छेड़छाड़ किया था. लेकिन अब इस वर्ग को 27% आरक्षण मिलेगा(OBC reservation in jharkhand ). यह हेमंत सोरेन कैबिनेट का एक बड़ा फैसला है और इससे समाज का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा. जो नहीं हैं 1932 के खतियानधारी उन्हें भी नहीं होगी कोई परेशानीः विधायक नलिन सोरेन ने एक तथ्य यह भी साफ कर दिया कि जो 1932 के खतियानधारी नहीं है और वे झारखंड में रहते हैं उन्हें किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होने वाली. उन्हें घबराना नहीं चाहिए. सिर्फ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए 1932 का लाभ दिया जा रहा है. जो बाहर से आए हैं वे यहां रहे अपना व्यवसाय करें. परेशानी की कोई बात नहीं है.जनता खुश , मिलेगा राजनीतिक लाभः नलिन सोरेन ने कहा कि हेमंत कैबिनेट के इस बड़े फैसले से जनता काफी खुश है तो जाहिर है कि इसका हमें राजनीतिक लाभ मिलेगा. झारखंडियों के सपने पूरे हो रहे हैं. हमने जो वादा किया था. वह पूरा किया है तो जनता हमें सर आंखों पर बैठाएगी.
Last Updated : Sep 15, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.