ETV Bharat / state

हम पंचायतों में खोल रहे हैं लाइब्रेरी, बीजेपी राज में युवा बेचते थे शराबः इरफान अंसारी - Jamtara MLA

विधायक इरफान अंसारी दुमका उपायुक्त के साथ बैठक की और जिले के लाइब्रेरी से संबंधित जानकारी ली. बैठक के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में पुस्तकालय संचालित हो, इसको लेकर कार्य किए जा रहे हैं.

mla-irfan-ansari-said-library-will-be-opened-in-every-panchayat-of-state
हम पंचायतों में खोल रहे हैं लाइब्रेरी
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 11:48 AM IST

दुमकाः जामताड़ा विधायक और झारखंड विधानसभा के पुस्तकालय विकास समिति के अध्यक्ष इरफान अंसारी दुमका पहुंचे और उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिले में पुस्तकालयों से संबंधित जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःविधायक ने रखी नींव, पुस्तकालय भवन का किया शिलान्यास

बैठक के बाद इरफान अंसारी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में किए गए पुस्तकालयों के विकास के साथ साथ आय-व्यय की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे और युवा लाइब्रेरी में जाकर पठन-पाठन करें. इसको लेकर जिले के सभी पंचायतों में लाइब्रेरी विकसित किया जा रहा है. 14वें वित्त आयोग की राशि के तहत यह काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में पुस्तकालय संचालित हो. इसको लेकर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के पंचायतों में शीघ्र पुस्तकालय खोलवाने की व्यवस्था करें.

जानकारी देते विधायक इरफान अंसारी

अच्छी तालिम हमारा लक्ष्य

इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के बच्चे और युवाओं को अच्छी तालिम देना हमारा लक्ष्य है. इसलिए पंचायतों में लाइब्रेरी विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में पढ़े लिखे युवाओं से शराब बेचवाया जा रहा था, लेकिन हम अच्छी शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य के युवा पढ़-लिखकर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.

शिक्षा प्राप्त करना बड़ी बात

उन्होंने कहा कि गलत काम करना बहुत आसान है, लेकिन शिक्षा प्राप्त करना बड़ी बात है. इसलिए हम विधायकों का फोकस है कि पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी विकसित हो, ताकि ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी लाइब्रेरी का लाभ लेकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके.

दुमकाः जामताड़ा विधायक और झारखंड विधानसभा के पुस्तकालय विकास समिति के अध्यक्ष इरफान अंसारी दुमका पहुंचे और उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिले में पुस्तकालयों से संबंधित जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःविधायक ने रखी नींव, पुस्तकालय भवन का किया शिलान्यास

बैठक के बाद इरफान अंसारी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में किए गए पुस्तकालयों के विकास के साथ साथ आय-व्यय की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे और युवा लाइब्रेरी में जाकर पठन-पाठन करें. इसको लेकर जिले के सभी पंचायतों में लाइब्रेरी विकसित किया जा रहा है. 14वें वित्त आयोग की राशि के तहत यह काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में पुस्तकालय संचालित हो. इसको लेकर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के पंचायतों में शीघ्र पुस्तकालय खोलवाने की व्यवस्था करें.

जानकारी देते विधायक इरफान अंसारी

अच्छी तालिम हमारा लक्ष्य

इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के बच्चे और युवाओं को अच्छी तालिम देना हमारा लक्ष्य है. इसलिए पंचायतों में लाइब्रेरी विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में पढ़े लिखे युवाओं से शराब बेचवाया जा रहा था, लेकिन हम अच्छी शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य के युवा पढ़-लिखकर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.

शिक्षा प्राप्त करना बड़ी बात

उन्होंने कहा कि गलत काम करना बहुत आसान है, लेकिन शिक्षा प्राप्त करना बड़ी बात है. इसलिए हम विधायकों का फोकस है कि पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी विकसित हो, ताकि ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी लाइब्रेरी का लाभ लेकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.