दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिरना गांव की दस साल की बच्ची की लाश पुलिस ने बिरना गांव में एक कुएं से बरामद की है. बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- RIMS में मंगलवार से OPD शुरू, हर घंटे सिर्फ 10 मरीज का होगा इलाज
ये है पूरा मामला
बच्ची दो दिनों से लापता थी. देर शाम तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने हर स्तर से खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला सका. इसके बाद पिता ने सरैयाहाट थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद से पुलिस लगातार बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में बिरना गांव के एक कुएं से उसका शव मिला. शरीर पर खून के निशान मिले हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इसे हत्या का केस मानकर जांच कर रही है. वहीं मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस खोजी कुत्तों की मदद लेने की तैयारी में है.