दुमका: झारखंड में 30 नवंबर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. लगभग सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. ऐसे में अधिकांश नेता जो चुनावी महासमर में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं वो जनता के बीच जा-जाकर जितनी मेहनत कर रहे हैं उतनी ही लगन के साथ भगवान के घर जाकर भी अपनी जीत की दुआ मांग रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह जिन्हें सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है वह बासुकीनाथ धाम पहुंचे.
जीत है सुनिश्चित
बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि उन्होंने बाबा बासुकी से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा है. मंत्री का कहना है कि 5 वर्षों में उनके क्षेत्र में जितना काम किया गया उतना काम सारठ में आजादी के 70 साल के बाद भी नहीं हुआ था. वहीं उन्होंने दावा किया कि उनकी जीत सुनिश्चित है और जनता उनके कामों का फल उन्हें जरूर देगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः सीनियर सिटीजन मतदाताओं की राय, कहा- ऐसा हो क्षेत्र का विधायक
65 पार का लक्ष्य होगा पूरा
रणधीर सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी का लक्ष्य पूरे राज्य में 65 पार का है और उसे बीजेपी जरूर पूरा करेगी. सरकार ने 5 वर्षों में इतना बेहतर काम ही किया है कि उसे जनता का सहयोग मिले. इसलिए, बीजेपी अपने जीत के लिए आश्वस्त है.