दुमकाः कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ में शिवगंगा सुंदरीकरण और जरमुंडी बाजार स्थित हटिया शेड का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कहा कि भारत यात्रा का योग सफल हुआ.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बासुकीनाथ स्थित पवित्र शिवगंगा सफाई और सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से शिवगंगा की सफाई नहीं हुई थी, इसकी मुझे स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत मिल रही थी. शिवगंगा का जल काफी गंदा भी हो गया था. हमने नगर विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर सुंदरीकरण और सफाई कार्य के लिए योजना मंजूर कराई. आज उसी का परिणाम है कि सफाई कार्य हो रहा है. सफाई तो हो जाएगी लेकिन स्थानीय नागरिकों और स्थानीय प्रशासन को इस पर ध्यान देना होगा कि शिवगंगा की आस्था बनी रहे.
श्रद्धालु आते हैं शिव गंगा में डुबकी लगाते हैं तब बाबा पर जल अर्पण करते हैं. इसलिए शिवगंगा की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रशासन को विशेष ध्यान देना होगा. वहीं जरमुंडी बाजार स्थित नवनिर्मित हटिया शेड के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि हमने पहले देखा था कि जरमुंडी हटिया का शेड काफी जर्जर हो गया था. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. हटिया में भीड़ यहां काफी होती है, इसलिए हटिया शेड का भव्य निर्माण कराया गया. अब यहां खरीद बिक्री करने वाले व्यापारी हो या फिर खरीदार हो सभी को सुविधा मिलेगी. उद्घाटन बाद कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने भी नारे लगाकर खुशी मनाई. उन्होंने कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका की मेहनत रंग लाई और भारत जोड़ो यात्रा सफल हुआ.