दुमका: जिले में अभी तक कोविड-19 का एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. यह जिला इस वायरस से सुरक्षित रहे इसके लिए लोगों से जिला प्रशासन लगातार घरों में रहने की अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग बेवजह घरों से निकल जा रहे हैं. इन्हें जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन सड़कों पर कोरोना पेंटिंग करवा रहा है. इस पेंटिंग में यह दर्शाया गया है कि आप अपने घरों में रहें नहीं तो कोरोना वायरस आपको अपना निवाला बना लेगा.
क्या कहना है दुमका डीसी राजेश्वरी बी का
दुमका की सड़कों पर यह पेंटिंग्स जिला प्रशासन बनवा रहा है. इस संबंध में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी का कहना है कि हमारा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, हालांकि ऐसे लोग जो बेवजह बाहर निकलते हैं हम उन पर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि वह खुद इस बात को समझे कि हमें घर से नहीं निकलना है, हमारी वजह से हमारे घर-परिवार के लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं.