ETV Bharat / state

Dumka News: 12 अप्रैल से चलेगा मिजिल्स-रूबेला का टीकाकरण, 15 साल तक के बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन

दुमका में 12 अप्रैल से मिजिल्स-रुबेल्स के खिलाफ विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान तीन स्तर पर चलाया जाएगा. जिसमें 9 महीने से 15 साल तक के बच्चों की टीका दिया जाएगा.

Measles Rubella vaccination campaign will start in Dumka from April 12
Measles Rubella vaccination campaign will start in Dumka from April 12
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 8:27 AM IST

रविशंकर शुक्ल, उपायुक्त

दुमकाः जिले में आगामी 12 अप्रैल से 5 सप्ताह तक मिजिल्स - रूबेला का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस टीकाकरण अभियान की जानकारी देने के लिए दुमका सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि इस बीमारी को रोकना काफी जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः Dumka: लोगों को भा रही मेघन की जुगाड़ टेक्नोलॉजी! कुछ इस अंदाज में कर रहा सत्तू का व्यवसाय

दुमका में 2022 में निकले 23 केसः जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 2022 में पूरे देश भर में मिजिल्स-रूबेला के 280 केस चिन्हित किए गए थे. इसमें 120 केस झारखंड राज्य के थे और उसमें भी 23 मामले अकेले दुमका के थे. इस वजह से यह आवश्यक है कि दुमका में मिजिल्स-रूबेला के उन्मूलन के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए.

तीन चरणों में चलेगा अभियान उपायुक्त ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल से 5 सप्ताह तक यह टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा. इसमें 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को टीका दिया जाएगा. टीकाकरण तीन चरणों में होगा. पहले दो सप्ताह में निजी और सरकारी विद्यालयों में, उसके बाद तीसरा और चौथा सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों में और अंतिम पांचवां सप्ताह 9 माह से 15 वर्ष के जो बच्चे इस टीकाकरण अभियान में किसी वजह से छूट गए हैं उन्हें टीका दिया जाएगा.

यह टीकाकरण जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय, सभी आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ तमाम सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में चलाया जाएगा. इसके साथ ही एक चलंत टीकाकरण वाहन की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 04 लाख 74 हज़ार 118 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. जिसे 2569 स्कूलों और 2007 अन्य केंद्रों में दिया जाएगा. हम आपको बता दें कि यह विशेष टीकाकरण अभियान झारखंड के कुल 9 जिलों में चलाया जाएगा.

बिल्कुल सुरक्षित है यह वैक्सीनः उपायुक्त ने बताया कि मिजिल्स-रूबेला के इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. यह सुरक्षित वैक्सीन है और पिछले 40 वर्षों से भारत के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों में दी जा रही है.

रविशंकर शुक्ल, उपायुक्त

दुमकाः जिले में आगामी 12 अप्रैल से 5 सप्ताह तक मिजिल्स - रूबेला का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस टीकाकरण अभियान की जानकारी देने के लिए दुमका सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि इस बीमारी को रोकना काफी जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः Dumka: लोगों को भा रही मेघन की जुगाड़ टेक्नोलॉजी! कुछ इस अंदाज में कर रहा सत्तू का व्यवसाय

दुमका में 2022 में निकले 23 केसः जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 2022 में पूरे देश भर में मिजिल्स-रूबेला के 280 केस चिन्हित किए गए थे. इसमें 120 केस झारखंड राज्य के थे और उसमें भी 23 मामले अकेले दुमका के थे. इस वजह से यह आवश्यक है कि दुमका में मिजिल्स-रूबेला के उन्मूलन के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए.

तीन चरणों में चलेगा अभियान उपायुक्त ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल से 5 सप्ताह तक यह टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा. इसमें 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को टीका दिया जाएगा. टीकाकरण तीन चरणों में होगा. पहले दो सप्ताह में निजी और सरकारी विद्यालयों में, उसके बाद तीसरा और चौथा सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों में और अंतिम पांचवां सप्ताह 9 माह से 15 वर्ष के जो बच्चे इस टीकाकरण अभियान में किसी वजह से छूट गए हैं उन्हें टीका दिया जाएगा.

यह टीकाकरण जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय, सभी आंगनबाड़ी केंद्र के साथ-साथ तमाम सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में चलाया जाएगा. इसके साथ ही एक चलंत टीकाकरण वाहन की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 04 लाख 74 हज़ार 118 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. जिसे 2569 स्कूलों और 2007 अन्य केंद्रों में दिया जाएगा. हम आपको बता दें कि यह विशेष टीकाकरण अभियान झारखंड के कुल 9 जिलों में चलाया जाएगा.

बिल्कुल सुरक्षित है यह वैक्सीनः उपायुक्त ने बताया कि मिजिल्स-रूबेला के इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. यह सुरक्षित वैक्सीन है और पिछले 40 वर्षों से भारत के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों में दी जा रही है.

Last Updated : Apr 9, 2023, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.