दुमका: जिला पुलिस ने गोपीकांदर थाना के खरौनी बाजार में राम सिंघासन गुप्ता नामक एक वयक्ति के घर में छापेमारी की, जहां से विस्फोटकों का जाखीरा बरामद हुआ है.
बरामद विस्फोटकों में 1325 डेटोनेटर, 980 पिस जेलेटिन की छड़ और 12 बोरी अमोनियम शामिल है. इसमें प्रति बोरी 25 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट भरा है. इस मामले में मकान मालिक सहित 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें जोगेंद्र मांझी और किरण देवनाथ को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- बाइक चोरों ने दुमकावासियों का किया जीना मुश्किल, शहर के अधिकांश सीसीटीवी खराब
दुमका के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपीकांदर थाना के खरौनी बाजार में एक घर में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखे गए हैं, जब वहां छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने बताया कि यह पूरा इलाका स्टोन चिप्स इंडस्ट्रीज का है, इस विस्फोटक का इस्तेमाल अवैध उत्खनन में होना था.