दुमकाः झारखंड में कोरोना का संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही है. इसको लेकर जिलों में विभिन्न तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. दुमका में मास्क चेकिंग अभियान चल रहा है. जिसमें बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को प्रशासन कैंप जेल भेज रही है. रविवार को ऐसे ही मास्क चेकिंग अभियान में बिना मास्क पकड़े गए 12 लोगों को कैंप जेल भेजा है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258
दुमका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके बावजूद अगर आपने मास्क नहीं पहना है तो जाइएगा कैंप जेल. जी हां! उपराजधानी दुमका में रविवार को मास्क नहीं पहनने वाले 12 लोगों को बस में बैठाकर कैंप जेल भेज दिया गया. यह कैंप जेल शहर से 7 किलोमीटर दूर तीरंदाजी अकादमी परिसर को बनाया गया है. जहां बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को रखा जा रहा है. यहां बता दें कि जो कैंप जेल बनाया गया है, निर्देश के अनुसार वहां मास्क नहीं पहने वाले को भेजा जाएगा और वहां कुछ घंटे रहने के बाद उनका कोरोना टेस्ट होगा. अगर उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाए जाएंगे तो उन्हें तत्काल छोड़ दिया जाएगा अगर पॉजिटिव रहते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहते हैं जांच अधिकारीः दुमका के अलग-अलग चौक चौराहों पर रविवार को कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क जांच अभियान चलाया गया. इसके अधिकारी के तौर पर तैनात जिला के डीटीओ पी बारला ने कहा कि अब तो झारखंड में ओमीक्रोन के केस आने लगे हैं. दुमका में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा. इसी कड़ी में आज 12 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कैंप जेल भेजा गया है.