दुमकाः जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए रविवार जामा बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और दंडाधिकारी गौरव कुमार के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया.
यह भी पढ़ेंःदुमकाः कोविड नियमों के उल्लंघन पर ज्वेलरी दुकान सील, सात दिन तक नहीं खुल सकेगी दुकान
मास्क चेकिंग अभियान जामा के साप्ताहिक हाट, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों मे चलाया गया. इसके साथ ही यात्री बस और ऑटो में भी चेकिंग की गई. इस दौरान बिना मास्क पहने 11 लोगों को पकड़ा, जिनसे 1100 सौ रुपया जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क मास्क वितरण किया गया. जामा बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है, उसे सख्ती से पालन करें. अभियान में बीपीओ गौरव कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवीन कुमार से साथ साथ पुलिस कर्मी शामिल रहे.