ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने की बूढ़ी मां की हत्या, बड़े भाई से विवाद के दौरान उठाया खौफनाक कदम - Jharkhand news

Man killed his old mother in Dumka. शराब का नशा और क्रोध मनुष्य के सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है. क्षण भर में रिश्ते की मर्यादा तार तार हो जाती है. कुछ ऐसा ही दुमका में हुआ, जब एक कलयुगी पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी वृद्ध मां की हत्या कर दी.

man killed his old mother in Dumka
man killed his old mother in Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 10:20 AM IST

दुमका: नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद और हाथापाई को सुलझाने गई 70 वर्षीय मां गीता देवी की जान चली गई. छोटे भाई विजय राम ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां को धक्का दिया और फिर पिटाई कर दी. जिससे वृद्ध की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला: नगर थाने के गांधीनगर मोहल्ले में संजय राम रहते हैं वह मेकेनिक का काम करते हैं उनका छोटा भाई विजय राम ड्राइवर का काम करता है. दोनों प्रतिदिन शराब पीकर घर आते और फिर छोटी छोटी बातों को लेकर आपस में ही उलझ जाते थे. गुरुवार देर रात भी संजय राम शराब पीकर आया और छोटे भाई विजय राम को गाली देने लगा. विजय ने पहले बड़े भाई को ऐसा करने से मना किया और फिर वह उससे भिड़ गया. दोनों में जमकर विवाद शुरू हो गया. इसी बीच दोनों भाई के परिवार भी इकट्ठे हो गए. शोर-शराबा सुनकर मां गीता देवी बीच-बचाव करने गई तो विजय राम भड़क गया. उसका कहना था कि बड़े भाई ने ही विवाद शुरू किया फिर भी मां उसी का पक्ष ले रही थी. आरोप लगाते विजय ने पहले तो अपनी मां की पिटाई की फिर धक्का दे दिया. इससे गीता देवी गिर गई और उसकी स्थिति बिगड़ गई. तुरंत घरवाले उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया जहां कुछ घंटों के बाद गीता देवी की मौत हो गई.

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस: सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस को बड़े भाई संजय राम ने बताया कि उसके छोटे भाई विजय और उसकी पत्नी ने यह सब किया है. जिसमें उसकी दो बेटियों और विजय की सास ने मदद की. पुलिस ने संजय के बयान पर मामला दर्ज किया और विजय और उसकी पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया.

इधर, आरोपी विजय का कहना है कि बड़े भाई ने ही मां को धक्का दे दिया और उसे फंसाने के लिए झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि संजय के बयान पर छोटे भाई विजय राम, उसकी पत्नी सुनीता देवी, बेटी नेहा और मुस्कान और सास बेचनी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अतिन कुमार ने बताया कि दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में 70 वर्षीय गीता देवी को धक्का दे दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बड़े भाई संजय राम ने छोटे भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है, जिसमें उसकी पत्नी, दो पुत्री और सांस का भी नाम दिया है लेकिन हम लोगों ने जांच के बाद विजय कुमार और उसकी पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार किया है.

दुमका: नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद और हाथापाई को सुलझाने गई 70 वर्षीय मां गीता देवी की जान चली गई. छोटे भाई विजय राम ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां को धक्का दिया और फिर पिटाई कर दी. जिससे वृद्ध की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला: नगर थाने के गांधीनगर मोहल्ले में संजय राम रहते हैं वह मेकेनिक का काम करते हैं उनका छोटा भाई विजय राम ड्राइवर का काम करता है. दोनों प्रतिदिन शराब पीकर घर आते और फिर छोटी छोटी बातों को लेकर आपस में ही उलझ जाते थे. गुरुवार देर रात भी संजय राम शराब पीकर आया और छोटे भाई विजय राम को गाली देने लगा. विजय ने पहले बड़े भाई को ऐसा करने से मना किया और फिर वह उससे भिड़ गया. दोनों में जमकर विवाद शुरू हो गया. इसी बीच दोनों भाई के परिवार भी इकट्ठे हो गए. शोर-शराबा सुनकर मां गीता देवी बीच-बचाव करने गई तो विजय राम भड़क गया. उसका कहना था कि बड़े भाई ने ही विवाद शुरू किया फिर भी मां उसी का पक्ष ले रही थी. आरोप लगाते विजय ने पहले तो अपनी मां की पिटाई की फिर धक्का दे दिया. इससे गीता देवी गिर गई और उसकी स्थिति बिगड़ गई. तुरंत घरवाले उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया जहां कुछ घंटों के बाद गीता देवी की मौत हो गई.

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस: सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस को बड़े भाई संजय राम ने बताया कि उसके छोटे भाई विजय और उसकी पत्नी ने यह सब किया है. जिसमें उसकी दो बेटियों और विजय की सास ने मदद की. पुलिस ने संजय के बयान पर मामला दर्ज किया और विजय और उसकी पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया.

इधर, आरोपी विजय का कहना है कि बड़े भाई ने ही मां को धक्का दे दिया और उसे फंसाने के लिए झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि संजय के बयान पर छोटे भाई विजय राम, उसकी पत्नी सुनीता देवी, बेटी नेहा और मुस्कान और सास बेचनी देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अतिन कुमार ने बताया कि दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में 70 वर्षीय गीता देवी को धक्का दे दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बड़े भाई संजय राम ने छोटे भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है, जिसमें उसकी पत्नी, दो पुत्री और सांस का भी नाम दिया है लेकिन हम लोगों ने जांच के बाद विजय कुमार और उसकी पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:

अवैध संबंध के शक में साथी की पत्थर से कूचकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

कोडरमा में कुएं से युवक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता को कुल्हाड़ी से काट डाला, सुलह का बना रहा था दबाव

लातेहार में आदिम जनजाति के युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.