दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के मचाडीह गांव में एक प्रेमी ने शादी शुदा प्रेमिका को जान से मारने की नीयत से केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वो बुरी तरह झुलस गई, जिसके बाद आनन-फानन में महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना के कई घंटे बाद भी स्थानीय थाना को जानकारी नहीं है.
इसे भी पढे़ं: दुमकाः कोरोना से दो की मौत, मृतकों में डीडीसी संजय सिंह के पिता भी शामिल
पुलिस ने जानकारी होने से किया इंकार
जामा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है, किसी ने थाने में शिकायत भी नहीं की है. घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
महिला के परिजनों ने बताया कि छह साल पहले उसकी की शादी मसलिया के हथियापाथर गांव के बिटटू मरांडी के साथ हुई थी. वह अपने मां-बाप की इकलौती बेटी है. इसलिए दामाद घर जमाई बन गया. महिला का पति ससुराल में ही खेती बाड़ी का काम देखता था. महिला दुमका में काम करती है. इसी दौरान उसका कार्यस्थल पर ही किसी युवक से दोस्ती हो गई. मंगलवार को वह खाना खाने के बाद घर से रोजाना की तरह टहलने निकली, करीब दो घंटे बाद वह चिल्लाते हुए घर आई. वह काफी जली अवस्था में थी. उसने आकर बताया कि प्रेमी ने केरोसिन डालकर जला दिया है, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. रात में एंबुलेंस से दुमका लाया गया और हालत अधिक खराब होने पर डॉक्टरों ने तत्काल उसे धनबाद रेफर कर दिया. महिला ने अपने प्रेमी के बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी है.