दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक से दो लाख, 15 हजार रुपए से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मोटरसाइकिल सवार चार लुटेरे वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. इस दौरान अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने ग्रामीणों पर गोली चला दी. जिसमें एक ग्रामीण के कनपटी में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए भाग रहे एक अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया. ग्रामीणों ने जिस अपराधी को पकड़ा है उसका नाम लक्ष्मण राय है. उसके पास से मिले आधार कार्ड से अपराधी की पहचान हुई है. हालांकि तीन लुटेरे भागने में सफल रहे.
ये भी पढे़ं-Crime News Dumka: चोर गिरोह का भंडाफोड़, जेवर और कैश के साथ 9 गिरफ्तार
ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर जमकर की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपाः पकड़ में आए अपराधी की ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे जरमुंडी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जरमुंडी थाना पुलिस ने घायल अपराधी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर करवाया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
रोशन राय नामक ग्रामीण ने दिखायी दिलेरीः घटना को अंजाम देकर भाग रहे चारों अपराधी एक ही बाइक पर जा रहे थे. इसी बीच रोशन राय नामक ग्रामीण ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा और बाइक से नीचे गिरा दिया. बाकी तीन अपराधी अपने एक साथी को छोड़कर फरार हो गए. अपराधी अपने साथ दो लाख, 15 हजार नगद, एक लैपटॉप और एक मोबाइल लूट कर अपने साथ ले गए
ग्राहक बन दाखिल हुए थे सीएसपी में, फिर रिवाल्वर के बल पर की लूटपाटःइस संबंध में सीएसपी संचालक प्रकाश मंडल ने बताया कि हम अपने केंद्र पर ग्राहकों का काम कर रहे थे. उसी बीच चारों अपराधी सेंटर में घुस आए और बोला कि पैसा निकासी करना है. इसके बाद रिवाल्वर निकाल कर सारा कैश बैग में भरने के लिए कहा. मैंने डर से सारा कैश निकाल कर दे दिया. इसके बाद सभी अपराधी भागने लगे. उनके सेंटर से निकलते ही मैंने शोर मचा दिया. मेरी आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए और एक अपराधी पकड़ लिया.