दुमकाः कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए झारखंड सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का दुमका में व्यापक असर देखा जा रहा है. शहर में जरूर सेवा की दुकानों को छोड़ बाकी दुकानें बंद हैं. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों में भी काफी कम ग्राहक नजर आए. इसको लेकर प्रशासन ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन का संकट : क्या है स्थिति, एक नजर
एसडीएम के नेतृत्व में चल रही है जांच
एसडीएम महेश्वर महतो, एसडीपीओ नूर मुस्तफा और डीएसपी विजय कुमार के साथ एक टीम बनाकर लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे हुए हैं. जो गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है, साथ ही साथ बिना मास्क के नजर आ रहे लोगों को दंडित भी किया जा रहा है.
क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम महेश्वर महतो ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर उनकी पूरी नजर इसे सफल बनाने में जुटी है, जो लोग सरकार के मापदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. हर हाल में लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का स्वागत करते हैं. कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ना है तो इस तरह की कार्रवाई आवश्यक है. साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि सरकार इस लॉकडाउन में वैसे लोगों की भी मदद करें जो लाचार हैं.