दुमका: जरमुंडी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा वोट लाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की खामियों के कारण इस बार झारखंड में परिवर्तन निश्चित है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार यहां का जनाधार लोजपा के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन से जरमुंडी विधानसभा सीट जीतेंगे और विकास की गंगा बहाएंगे. लोजपा प्रत्याशी ने कहा कि जैसे बिहार के जमुई में हमारी पार्टी के चिराग पासवान ने क्षेत्र को किया है जो पहले विकास से कोसों दूर था, उसी तरह से हमारे जीत के बाद जरमुंडी का विकास होगा.
इसे भी पढ़ें:- दुमका के चार विधानसभा सीट पर मैदान में 67 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित
वीरेंद्र प्रधान ने जरमुंडी से जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और मेरे पक्ष में जरमुडी की जनता का रुझान है. उनका कहना है कि भाजपा सरकार के गलत नीतियों के कारण जनता उब चुकी है और जरमुंडी की जनता पर मुझे पूरा सहयोग का भरोसा भी है.