दुमका: आखिरी फेज के चुनाव में दुमका में भी मतदान संपन्न हो गया. बूथों में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे. इस सीट बेहद खास है क्योंकि यहां जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन एक बार फिर मैदान में हैं. इनको चुनौती दे रहे हैं बीजेपी के सुनील सोरेन. अगर इस बार शिबू जीते तो यह 9वीं बार जीत के साथ एक रिकॉर्ड बनाएंगे.
यहां 1891 बूथ बनाए गए हैं. जहां 13 लाख 96 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जो 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
- 4 बजे तक 66.79 फीसदी मतदान
- दोपहर 3 बजे तक 56.66 फीसदी मतदान
- भाजपा सांसद उम्मीदवार निशीकांत दुबे के साथ कहा सुनी के बाद हंगामा
- दोपहर 1 बजे तक 53.15 फीसदी मतदान
- 12 बजे तक 32.06 फीसदी मतदान
- झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने अपने पैतृक गांव सदर प्रखंड के बड़तल्ली के सरकारी विद्यालय में अपना वोट दिया
- सुबह 11 बजे तक 28.60 फीसदी मतदान
- शिबू सोरेन जीत का किया दावा
- सुबह 10 बजे तक 13.87 प्रतिशत मतदान
- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोरेन ने बूथ सांख्य 158 में किया मतदान
- उनकी पत्नी सलोनी हांसदा के साथ मर्तबान ने भी किया मतदान
- सुबह 9 बजे तक 13.87 फीसदी मतदान