लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में अवैध बीड़ी पत्ता की तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. रेंजर तरुण कुमार के नेतृत्व में गारु थाना क्षेत्र में छापामारी कर लगभग 9 लाख रुपये की अवैध बीड़ी पत्ता को जब्त किया गया. इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व के अलावे कई अन्य सुरक्षित वन क्षेत्रों में अवैध रूप से बीड़ी पत्ते की तुड़ाई तथा तस्करी होने की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से चली थी. इस खबर के बाद वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई थी. इसी बीच गारू पश्चिमी क्षेत्र के रेंजर तरुण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गारू थाना क्षेत्र के हेसवा गांव के आसपास तस्करों के द्वारा अवैध रूप से बीड़ी पत्तों को अपने घरों में रखा गया है. तस्करों के द्वारा बीड़ी पत्तों को बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है.
इसी सूचना पर रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने चिन्हित स्थान पर छापामारी की. जहां से वन विभाग की टीम ने लगभग 46 बड़े बोरियों में बंद बीड़ी पत्ता को जब्त किया. 9 लाख रुपये अनुमानित है कीमत. इधर रेंजर तरुण कुमार ने बताया कि जब्त किए गए बीड़ी पत्तों की कीमत लगभग 8 से 9 लाख रुपये आंकी जा रही है.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्करों के द्वारा बीड़ी पत्तों को अपने घरों में स्टॉक किया जा रहा है. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई और छापामारी कर बीड़ी पत्ता को जब्त किया गया. रेंजर ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार इलाके में अपने गोपनीय सूत्रों के माध्यम से बीड़ी पत्ता तस्करों का पता लगा रही है. उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सरयू के जंगलों में भी टूट रहे पत्ते: ज्ञात हो कि लातेहार के सरयू गांव के आसपास के जंगलों में भी बड़े पैमाने पर बीड़ी पत्ते टूट रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में बीड़ी पत्ते को तोड़ने के लिए निगम ने टेंडर भी नहीं किया गया है. बिना किसी आदेश के ही तस्करों द्वारा बीड़ी पत्ते तोड़े जा रहे हैं और उसकी तस्करी की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि वन विभाग की टीम इस इलाके में सघन छापामारी अभियान चला दे तो यहां से करोड़ों रुपये की अवैध बीड़ी पत्ता को जब्त किया जा सकता है.