ETV Bharat / state

ना वैज्ञानिक, ना टेक्नीशियन, कैसे होगी अन्नदाताओं की आय दोगुनी! - बीएयू रिसर्च सेंटर

बिरास एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के दुमका रिसर्च सेंटर में संसाधनों की घोर कमी है. यहां ना पर्याप्त संख्या में कृषि वैज्ञानिक हैं, ना मशीन चलाने वाले टेक्नीशियन ऐसे में किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी.

dumka bau research centre
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:19 PM IST

दुमका: संथालपरगना में कृषि के विकास और किसानों को आधुनिक खेती के तौर तरीकों से अवगत कराने के लगभग चार दशक पहले दुमका में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया गया था. शुरुआत में तो सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन वर्तमान समय में इसकी स्थिति डांवाडोल है. खुद इसे सरकार के मदद की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- दुमका में बीएयू के जोनल रिसर्च सेंटर से किसानों को नहीं मिल रहा फायदा, धूल फांक रही करोड़ों की मशीनें


शहर के बीचोबीच है यह अनुसंधान केन्द्र

दुमका शहर के खूंटा बांध इलाके के 25 एकड़ जमीन पर इस अनुसंधान केंद्र में फसलों पर रिसर्च होना था. किसानों को आधुनिक किस्म के पौधे-बीज और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना था. लेकिन पर्याप्त संसाधनों के अभाव में इस संस्थान का बेहतर उपयोग नहीं हो पा रहा है.

देखें पूरी स्टोरी
एक करोड़ का प्रयोगशाला बेकार

इस कृषि अनुसंधान केंद्र में लगभग एक दशक पूर्व आधुनिक किस्म के पौधे तैयार करने के लिए एक करोड़ की लागत से टिशू कल्चर लैब स्थापित किया गया था. लेकिन आज वह किसी काम का नहीं है. फसलों के हार्वेस्टर के लिए 3 साल पहले 40 लाख की लागत से एक मशीन मंगाई गई, पर उसे चलाने वाला ही कोई नहीं है. जाहिर है कि मशीन सफेद हाथी साबित हो रहा है. सरकार की राशि बेकार हो रही है. किसानों को जो फायदा मिलना था वह नहीं मिल पा रहा है.

dumka bau research centre
रिसर्च सेंटर में मशीन
मैन पावर 20% से कम

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का यह जोनल रिसर्च सेंटर मैन पावर की भी कमी से जूझ रहा है. यहां वैज्ञानिकों के 15 पद स्वीकृत हैं लेकिन वर्तमान में पदस्थापित पर सिर्फ तीन. वहीं फील्ड और ऑफिस कर्मी के 30 पद हैं जबकि कार्यरत हैं सिर्फ आठ. पूरे आंकड़े को देखे तो स्वीकृत पद के 20% कर्मी ही यहां कार्यरत हैं. जाहिर है कि काम जैसे तैसे हो पा रहा है.

dumka bau research centre
धान की खेती

क्या कहते हैं किसान और जनप्रतिनिधि

कृषि अनुसंधान केंद्र को लेकर किसान और जनप्रतिनिधि दोनों काफी निराश हैं. उनका कहना है कि यह अनुसंधान केंद्र कृषि क्षेत्र में काफी लाभदायक साबित हो सकता है, लेकिन कमियों की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. वे सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BAU के छात्रों का जलवाः राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में हुआ चयन, कुलपति ने दी बधाई


क्या कहते हैं रिसर्च सेंटर के अधिकारी

बीएयू के रिसर्च सेंटर के कमियों के संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने यहां के प्रभारी सह निदेशक पीबी साहा से बात की. उन्होंने बताया कि अपने संसाधनों के हिसाब से हमलोग काम कर रहे हैं. पर कुछ कमियां हैं, कुछ खामियां हैं, जिसे ऊपर के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उनके स्तर पर सब कुछ ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

dumka bau research centre
बीएयू रिसर्च सेंटर
सरकार को ध्यान देने की जरूरत

करोड़ों रुपए की लागत से किसानों के लिए तो अनुसंधान केन्द्र बना पर सरकारी उदासीनता की वजह से इसका परफॉर्मेंस काफी लचर है. जरूरत है इस पर ध्यान देने की ताकि किसानों के खेत और चेहरे दोनों पर चमक नजर आए.

दुमका: संथालपरगना में कृषि के विकास और किसानों को आधुनिक खेती के तौर तरीकों से अवगत कराने के लगभग चार दशक पहले दुमका में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया गया था. शुरुआत में तो सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन वर्तमान समय में इसकी स्थिति डांवाडोल है. खुद इसे सरकार के मदद की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- दुमका में बीएयू के जोनल रिसर्च सेंटर से किसानों को नहीं मिल रहा फायदा, धूल फांक रही करोड़ों की मशीनें


शहर के बीचोबीच है यह अनुसंधान केन्द्र

दुमका शहर के खूंटा बांध इलाके के 25 एकड़ जमीन पर इस अनुसंधान केंद्र में फसलों पर रिसर्च होना था. किसानों को आधुनिक किस्म के पौधे-बीज और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना था. लेकिन पर्याप्त संसाधनों के अभाव में इस संस्थान का बेहतर उपयोग नहीं हो पा रहा है.

देखें पूरी स्टोरी
एक करोड़ का प्रयोगशाला बेकार

इस कृषि अनुसंधान केंद्र में लगभग एक दशक पूर्व आधुनिक किस्म के पौधे तैयार करने के लिए एक करोड़ की लागत से टिशू कल्चर लैब स्थापित किया गया था. लेकिन आज वह किसी काम का नहीं है. फसलों के हार्वेस्टर के लिए 3 साल पहले 40 लाख की लागत से एक मशीन मंगाई गई, पर उसे चलाने वाला ही कोई नहीं है. जाहिर है कि मशीन सफेद हाथी साबित हो रहा है. सरकार की राशि बेकार हो रही है. किसानों को जो फायदा मिलना था वह नहीं मिल पा रहा है.

dumka bau research centre
रिसर्च सेंटर में मशीन
मैन पावर 20% से कम

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का यह जोनल रिसर्च सेंटर मैन पावर की भी कमी से जूझ रहा है. यहां वैज्ञानिकों के 15 पद स्वीकृत हैं लेकिन वर्तमान में पदस्थापित पर सिर्फ तीन. वहीं फील्ड और ऑफिस कर्मी के 30 पद हैं जबकि कार्यरत हैं सिर्फ आठ. पूरे आंकड़े को देखे तो स्वीकृत पद के 20% कर्मी ही यहां कार्यरत हैं. जाहिर है कि काम जैसे तैसे हो पा रहा है.

dumka bau research centre
धान की खेती

क्या कहते हैं किसान और जनप्रतिनिधि

कृषि अनुसंधान केंद्र को लेकर किसान और जनप्रतिनिधि दोनों काफी निराश हैं. उनका कहना है कि यह अनुसंधान केंद्र कृषि क्षेत्र में काफी लाभदायक साबित हो सकता है, लेकिन कमियों की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. वे सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BAU के छात्रों का जलवाः राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में हुआ चयन, कुलपति ने दी बधाई


क्या कहते हैं रिसर्च सेंटर के अधिकारी

बीएयू के रिसर्च सेंटर के कमियों के संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने यहां के प्रभारी सह निदेशक पीबी साहा से बात की. उन्होंने बताया कि अपने संसाधनों के हिसाब से हमलोग काम कर रहे हैं. पर कुछ कमियां हैं, कुछ खामियां हैं, जिसे ऊपर के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उनके स्तर पर सब कुछ ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

dumka bau research centre
बीएयू रिसर्च सेंटर
सरकार को ध्यान देने की जरूरत

करोड़ों रुपए की लागत से किसानों के लिए तो अनुसंधान केन्द्र बना पर सरकारी उदासीनता की वजह से इसका परफॉर्मेंस काफी लचर है. जरूरत है इस पर ध्यान देने की ताकि किसानों के खेत और चेहरे दोनों पर चमक नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.