दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में संथालपरगना प्रमंडल का मुख्यालय भी है. इसके बावजूद यहां के लोग सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. जिले के जामा प्रखंड के कोयापहाड़ी गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क तो दूर कच्ची सड़क भी आज तक नहीं बनी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में यहां के लोगों को गांव से बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है.
इसे भी पढे़ं: दुमका में बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर, इस समय घर से निकलने पर करें परहेज
पानी की भी है समस्या
कोयापहाड़ी गांव में सड़क के साथ-साथ पानी की भी समस्या है. गांव में दो टोले हैं. एक टोले में दो चापाकल है, जबकि दूसरे टोले में एक भी चापाकल नहीं है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. उनका कहना है कि गांव में कम से कम दो चापाकल और होना चाहिए, ताकि पानी की सुविधा मिल सके.
क्या कहती हैं जिले की उपायुक्त
इटीवी भारत की टीम ने जब इस मामले को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने भी माना कि गांव में आज भी अच्छी सड़कें और पानी की व्यवस्था करना एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कार्य हुआ, अब 15वें वित्त आयोग की राशि का आवंटन हो गया है, इस साल इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा.